Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Apr-2024

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भीषण हादसा  3 बच्चे लापता जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाम श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। सूचना मिलने पर प्रशासन ने बचाव दल को भेजा। जानकारी के अनुसार 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। सभी को अस्पताल जे जाया गया है। हादसे में तीन बच्चे लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है। चुनावी बॉन्ड स्कीम पर क्या बोले पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट  ने चुनावी चंदे की स्कीम यानी इलेक्टोरल बॉन्ड को खत्म कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर बयान दिया है.  उन्होंने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के कारण आपको मनी ट्रेल का पता चल रहा है. किस कंपनी ने पैसा दिया? उन्होंने पैसे किसे दिया? पैसा कहां दिया? इन सवालों के जवाब मिल पा रहे हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि जब विपक्षी दल ईमानदारी से सोचेंगे तो हर किसी को पछतावा होगा वाराणसी में पीएम को टक्कर देंगे लारी बहुजन समाज पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के सामने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी के सामने उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा गया है। ओडिशा में सड़क हादसा 5 की मौत 40 घायल ओडिशा के जाजपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस पुल से गिर गई इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये बस पुरी से कोलकाता जा रही थी इसी दौरान ये हादसा हुआ। वहीं बस पुल से गिर जाने के कारण एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 अन्य लोग घायल हो गए है। हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट केस में शख्स को किया बरी दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पॉक्सो एक्ट के मामले में एक शख्स को बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने शख्स को रिहा करते हुए कहा कि इस मामले में सबूत की कमी और विरोधाभास है। हाईकोर्ट ने कहा कि जिस तरह गलत तरीके से बरी किया जाना लोगों के भरोसे को हिला देता है उसी तरह गलत तरीके से दोषी ठहराया जाना भी कहीं अधिक बुरा होता है। केरल में बनाया नया ठिकाना PM मोदी का राहुल पर तंज केरल में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता को यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए उस संगठन से पॉलीटिकल बैकडोर से समझौता किया है। देश में बदला मौसम का हाल दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने गंगीय पश्चिम बंगाल तेलंगाना ओडिशा तटीय आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल तक भीषण गर्मी और हीटवेब (लू) पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बिहार हरियाणा पंजाब में भी गर्मी का असर देखा जा रहा है। हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाज़ार में गिरावट हफ्ते के लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। सेंसेक्स 504.10 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरने के बाद 72895.68 स्तर पर खुला। निफ्टी भी 138.30 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 22134.20 पर खुला है। प्री ओपन की बात करें तो सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर 508 अंक के स्तर पर रहा हैं। ईरान के हमले से दबाव में इजरायली पीएम ईरान और इजरायल के बीच के तनाव ने कई देशों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. ईरान के हमले के बाद सभी की निगाहें इजरायल की प्रतिक्रिया पर लगी हैं लेकिन फिलहाल इजरायल के वॉर कैबिनेट ने इस तनाव को और बढ़ाने का कोई संकेत नहीं दिया है जबकि हमले को विफल करने में मदद करने वाले सहयोगियों ने इजरायल से फिर भी सावधानी बरतने को कहा है. RCB vs SRH मुकाबले में फैंस को मिला मनोरंजन का भरपूर डोज सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया मुकाबला भी रिकॉर्ड्स से भरा रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम अंत में 25 रन पीछे रह गई और उसे एक और हार का सामना करना पड़ा।