Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Apr-2024

‘स्कैन करें और देखें घोटाले’ सरकार का अनोखा अभियान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ने कथित तौर पर पूरे तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से सजे ‘जी-पे’ पोस्टरों के साथ एक अभियान शुरू किया है. बारकोड लगे इन पोस्टरों से लोगों को “कोड को स्कैन करने और घोटालों को उजागर करने” की अपील की गई है. इस पोस्टर में QR कोड की जगह प्रधानमंत्री पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है एवं कोई शख्स जैसे ही अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करता है. उसके मोबाइल एक पॉप अप वीडियो खुलता है और उस वीडियो में इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले का जिक्र किया जाने लगता है. भारतीयों की नाराजगी के बीच मालदीव का नया कदम भारत और मालदीव में इस साल की शुरुआत से विवाद बना हुआ है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव का नुकसान मालदीव को हो रहा है। यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में मालदीव उन्हें फिर से लुभाने के लिए भारत के प्रमुख शहरों में रोड शो करेगा। यह घोषणा उसके प्रमुख पर्यटन निकाय मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने की है। आतंकवाद में पाकिस्तान को मदद करेगा भारत? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को समाप्त करना चाहिए और उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। अगर उसे लगता है कि वह ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो भारत की मदद ले सकता है। रक्षा मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा भारत आतंकवाद से निपटने के लिए हर तरह की सहायता देने को तैयार है। अगर पाकिस्तान आतंकवाद का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेगा तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। आम चुनाव के बाद मोबाइल टैरिफ में बढ़ोत्तरी संभव लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल फोन पर बात करना महंगा हो जाएगा क्योंकि दूरसंचार कंपनियां टैरिफ में 15-17 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका सबसे अधिक फायदा एयरटेल को होगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक होंगे। चार जून को परिणाम आएगा। दूरसंचार उद्योग ने टैरिफ में अंतिम बढ़ोतरी दिसंबर 2021 में 20 फीसदी तक की थी। दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल की मौजूदा प्रति ग्राहक कमाई 208 रुपये है। कश्मीर के पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस सीआरपीएफ सेना की संयुक्त टीम ने आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन महीने से अधिक समय बाद मुठभेड़ हुई। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी- पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी का कहना है किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार का असर पूरे देश के लोगों पर पड़ता है। भ्रष्टाचार को खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता है। विरोधियों पर ईडी की कार्रवाई के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी के सिर्फ तीन फीसदी मामले राजनीति से जुड़े लोगों के खिलाफ चल रहे हैं। ऐसे में जो लोग देश के लोगों की भलाई के लिए खर्च होने वाले पैसे को चुराते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी। AAP के ख़िलाफ़ दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साज़िश : आतिशी दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बैठक में शामिल होना बंद कर दिया है. इन सभी चीजों से पता चलता है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश चल रही है. आतिशी ने कहा ...भाजपा को पता है कि चाहे वे कितना भी जोर लगा लें वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते. दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं. IPL 2024: मुंबई ने बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 196 रन बनाए जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस बड़े लक्ष्य को भी छोटा साबित कर दिया. मुंबई ने 16 वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स में 430 अंक लुढ़का भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्त शुरुआत हुई है. पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट पर है और इसके चलते बैंक शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स आज 148.51 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 74889 के स्तर पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 76.40 अंक या 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 22677 के स्तर पर खुला है. ब्रिटेन में एक महिला समेत 12 भारतीय गिरफ्तार ब्रिटिश इमिग्रेशन अधिकारियों ने वीजा शर्तों के उल्लंघन के शक में की गई छापेमारी के दौरान 12 भारतीयों को पकड़ा। इसमें एक महिला भी शामिल है। वे अवैध रूप से गद्दे और केक फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। जांच के दौरान वीजा शर्तों का उल्लंघन पाया गया। इसके अलावा एक भारतीय महिला को निजी घर से आव्रजन नियमों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है।