Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Apr-2024

पीने के पानी को तरस रहे यात्री मोल में खरीदकर बुझा रहे प्यास जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के नेत्रत्व में निकाली गई सायकिल रैली परसवाड़ा में कलश और मशाल यात्रा निकाल बनाई मानव श्रंखला मतदान करने दिलाई शपथ अमृत भारत स्टेशन योजना में बालाघाट रेल्वे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। जिससे रेल्वे स्टेशन में पुर्न निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन स्टेशन में यात्रियों के लिये पानी की सुविधा नहीं होने से यात्री पानी के लिये तरस रहे है और दुकान से मोल में खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे है। बता दें कि होली पर्व के बाद से जिले भर में अब गर्मी अपना तेवर दिखा रही हैं। इन दिनों जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी को देखते हुये रेल्वे प्रशासन द्वारा यात्रियों और मुसाफिरों के लिए ठंडे पानी तक की पर्याप्त सुविधा नहीं की गई है। जिससे यात्रियों में रेल्वे प्रबंधन के प्रति नाराजगी देखी गई। मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के नेत्रत्व में एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री डी एस रणदा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक पुलिस अधिक्षक श्री विजय डाबर एवं टीम द्वारा अधिकारी कर्मचारीयो आई टी आई बालाघाट पी जी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा टी आई बालाघाट बूढी बस स्टैंड गुजरी चौक हनुमान चौक होते हुए जटाशंकर पी जी कॉलेज साईकिल रैली सम्पन्न हुई जिसमे दिव्यांग एम्बेसेडर श्री जी आर घोडेश्वर द्वारा जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई बालाघाट. जिले में १९ अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करने की मंशा से हर दिन नई-नई गतिविधियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी.एस रणदा के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा रितेश चौहान द्वारा स्वीप गतिविधी का आयोजन महिला बाल विकास के सहयोग से किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता को लेकर कलश एवं मशाल यात्रा निकाली गई। जनजातीय विभाग अंतर्गत स्कूलों में पदस्थ कर्मचारियों को ८ माह से नहीं मिला वेतन बालाघाट. मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ के द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ८ माह से वेतन का भुगतान नहीं मिलने से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन का भुगतान कराने की मांग की गई है। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान ने बताया कि जनजातीय विभाग अंतर्गत बैहर बिरसा एवं परसवाड़ा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/हाईस्कूल व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी व अंशकालिक कर्मचारियों को विगत 8 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लांजी थाना क्षेत्रान्तर्गत पितकोना केराझरी जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में सजंती उर्फ कांति पति सुरेन्दर निवासी ग्राम रेगाडम थाना भेज्जी जिला सुकमा छ.ग. व दूसरा मलाजखंड एरिया कमेटी के एरिया कमेटी सदस्य रघु उर्फ शेर सिंह उर्फ सोमजी पन्द्रे ५२ वर्ष निवासी दड़ेकसा का शव पुलिस ने बरामद किया था। दोनों नक्सलियों के परिजनों को पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना दी गई जिससे परिजन बुधवार को मृत नक्सलियों के शव लेने पहुंचे। पुलिस द्वारा दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आवश्यक कार्यवाही कर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।