Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Apr-2024

थाने में मंत्री के बेटे पर बेल्ट पट्‌टा और घूसों की मार भोपाल के शाहपुरा थाने में शनिवार देर रात 4 पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान को जमकर पीटा है। लॉकअप में बंद कर उसे बेल्ट पट्‌टा और लात-घूंसों से मारा है । घटना के 4 दिन बाद मंत्री पुत्र अभिज्ञान पटेल ने पिटाई में आई चोटों का फोटो व वीडियो शेयर किया गया हैं। अभिज्ञान ने रेस्टोरेंट संचालक दंपती से विवाद के वक्त नशे में होने के पुलिस के आरोप को भी खारिज किया है। नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज कमलनाथ की बहू और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ के पाला बदलने के बयान पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. विजयवर्गीय ने कहा छिंदवाड़ा की जनता की तारीफ करना चाहिए कि उन्होंने 40 साल तक कमलनाथ और उनके परिवार पर विश्वास किया. अब कमलनाथ और उनके परिवार को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए. 40 सालों तक एक ही परिवार के लोगों को छिंदवाड़ा की जनता ने मौका दिया लेकिन आज भी छिंदवाड़ा की ग्रामीण जनता विकास के लिए तरस रही है. स्कूलों की मनमानी पर भोपाल कलेक्टर का आदेश जल्द प्राइवेट स्कूल अब हर साल यूनिफॉर्म और बुक्स नहीं बदल सकेंगे। जिस शिक्षण सत्र में वे यूनिफॉर्म या बुक्स बदलेंगे उसकी जानकारी पेरेंट्स को एक साल पहले देना पड़ेगी। बुक्स और यूनिफॉर्म सभी दुकानों पर मिलेगी। इसे लेकर भोपाल कलेक्टर एक सप्ताह के भीतर एक आदेश जारी करेंगे। शहर की दुकानों पर बच्चों की किताबें खरीदने पेरेंट्स की लाइनें भी देखी गई। एक दिन पहले टोकन लेने पर अगले दिन बुक्स दी जा रही हैं। MP में 102 योजनाओं पर खर्च को मंजूरी की आस नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही वित्त विभाग ने विभागों के खर्च की लिमिट तय कर दी है। योजनाओं के भुगतान पर वित्त विभाग की परमिशन अनिवार्य है। अगले 4 महीनों में 43 विभागों की कुल 102 योजनाओं पर फाइनेंस की परमिशन बगैर पेमेंट नहीं किए जा सकेंगे। इनमें चार स्मार्ट सिटी लाड़ली लक्ष्मी योजना महाकाल परिसर आदि शामिल है. रेलवे की बड़ी चूक 256 यात्रियों को 5000 रूपए क्षतिपूर्ति रेलवे की लापरवाही के चलते इंदौर से शिखरजी की यात्रा पर निकले 256 यात्री शिप्रा एक्सप्रेस में आरक्षण के बावजूद आरामदायक यात्रा नहीं कर सके थे। जिला उपभोक्ता आयोग ने रेलवे को आदेश दिया हुए कहा की रेलवे को प्रत्येक यात्री को पांच-पांच हजार रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में अदा करनी होगी. इसके अलावा रेलवे को 10 हजार रुपये परिवाद व्यय के रूप में भी देना होंगे। राहुल गाँधी की बात पर कोई भरोसा नहीं करता- सीएम मोहन यादव जबलपुर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- राहुल गांधी की बात पर भरोसा कौन करता है? राहुल गांधी की बातों में तथ्य और गंभीरता नहीं होती है। उनकी खुद की पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। सीएम मोहन यादव का सतना दौरा किसी कारण से रद हो गया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना में बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह का पर्चा भरवाएंगे। भोपाल में गर्मी से मामूली राहत राजधानी भोपल में पिछले 4 दिन से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। मंगलवार को भी छाए बादलों के कारण दिन के तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हो सका है। लगातार चौथे दिन पारा 38 डिग्री से नीचे रहा है । रात के तापमान में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई। मंगलवार को दिन का तापमान 37.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से सिर्फ 0.6 डिग्री ही ज्यादा रहा है। शिवपुरी की लापता छात्रा इंदौर में मिली खुद ही रची झूठे अपहरण की कहानी राजस्थान के कोटा में अपहरण की फर्जी कहानी गढ़कर पिता से 30 लाख फिरौती की डिमांड करने वाली NEET छात्रा काव्या धाकड़ को क्राइम ब्रांच पुलिस ने ढूंढ निकाला। छात्र को सहेली के कमरे से बरामद किया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में राजस्थान के सीएम से बात की थी। फर्जी किडनैपिंग के बाद पुलिस को काव्या की लोकेशन इंदौर और आसपास ही मिल रही थी। इंदौर क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की टीमें लगातार सर्चिंग में जुटी हुई थीं। इन पर 20 हजार रुपए इनाम भी घोषणा किया गया था। भाजपा प्रदेश वी डी शर्मा आज भरेंगे नामांकन मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को पन्ना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा का नामांकन भरवाएंगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा अरुण यादव बैतूल टीकमगढ़ और होशंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन भरने के दौरान मौजूद रहेंगे। बैरागढ़ में कारिडोर तोड़ने के बाद यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने शुरुआत में बीआरटीएस कारिडोर हटाने का काम तेज गति से किया। हलालपुर बस स्टैंड के आसपास तीन दिन में कारिडोर का बड़ा हिस्सा हटा दिया गया। अब काम की गति मंद हो गई है। बैरागढ़ बाजार में एलिवेटेड डबल डेकर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है। चौड़ी सड़क होने के बावजूद वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।