Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Mar-2024

बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच इस बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के मुद्दे पर बात की। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र तक में बदलाव से बिल गेट्स को अवगत कराया। इस दौरान गेट्स ने भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ भी की और पीएम मोदी को इस क्रांति के लिए बधाई दी। ISRO की बड़ी सफलता भारत अपने समय में कोई बदलाव किए बिना घरेलू कंप्यूटरों और स्मार्टफोन को देसी रूबिडियम परमाणु घड़ी के साथ जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। यानी यह घड़ी ही हमारे कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर समय निर्धारित करेगी। इसके साथ ही भारत ऐसा करने वाले चार अन्य देशों के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो जाएगा। वर्तमान में इंटरनेट पर भारतीय सिस्टम अमेरिका स्थित नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल से जुड़े होते हैं दिल्ली कैपिटल्स को मिली दूसरी हार दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम ने मेहमानों को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है। असम के चार जिलों में छह महीने के लिए बढ़ा ‘अफस्पा असम के चार जिलों में अगले छह महीनों के लिए अफस्पा (सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम) बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है तिनसुकिया डिब्रूगढ़ चराइदेव और शिवसागर जिलों में एक अप्रैल 2024 से छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए अफस्पा बढ़ाया गया है। मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई. यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई. मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में रात 8:25 बजे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले लाया गया था। जहां ईलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। चुनाव आयोग से तीसरी बार मोदी की शिकायत पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने तीसरी बार चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत की है। TMC ने मोदी के अलावा राज्य के कृष्णानगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। तेजस के एडवांस वर्जन मार्क-1A विमान का फर्स्ट टेस्ट देश में बने फाइटर जेट तेजस के एडवांस्ड वर्जन मार्क 1A के पहले एयरक्राफ्ट की टेस्ट फ्लाइट कामयाब रही है। इस सीरीज के पहले एयरक्राफ्ट LA5033 ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सेंटर में 15 मिनट की अपनी पहली टेस्ट उड़ान भरी है। फिर शर्मिन्दा हुआ पाकिस्तान भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्ते किसी से छिपे हुए नहीं हैं। पुलवामा हमले के बाद से यह रिश्ते और बदत्तर हो गए हैं। पाकिस्तान ने इस साल अपना राष्ट्रीय दिवस भारत में मनाने का फैसला लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस समारोह मनाया गया लेकिन यहां शामिल होने के लिए भारत सरकार ने अपना कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजा। कार्यक्रम में दोनों देशों के राष्ट्रगान के दौरान सिर्फ पाकिस्तान के प्रभारी साद अहमद वाराइच अकेले खड़े थे। बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए ने इस धमाके के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. 1 मार्च 2024 को दोपहर के समय तेज धमाका हुआ था। इसमें होटल के स्टाफ समेत कई लोग घायल हो गए थे. एनआईए की कई टीम द्वारा 18 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. जिनमें कर्नाटक में 12 तमिलनाडु में पांच और उत्तर प्रदेश में एक स्थान शामिल है. सोने - चांदी के दामों में गिरावट सोने-चांदी के दामों में आज यानी 27 मार्च को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम सोना 296 रुपए सस्ता होकर 66420 रुपए पर आ गया है। इससे पहले इसी महीने 21 मार्च को सोने ने 66968 रुपए प्रति ग्राम था।