Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
28-Mar-2024

मछुआ समाज ने टेकाड़ी जलाशय के लिये नई समिति का गठन करने लगाई गुहार कैम्पस एम्बेसेडर एवं जिले के स्वीप आईकॉन की एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन निर्वाचन प्रेक्षक ने परखी प्रशासनिक तैयारियां बालाघाट. मिलन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टेकाड़ी का पंजीयन निरस्त किये जाने की मांग को लेकर टेकाड़ी साल्हे बघोली बकोड़ा चिचगांव सहित अन्य गांव के मछुआ समाज के लोगों ने गुरूवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ उप पंजीयक सहकारिता विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मिलन मछुआ सहकारी समिति मर्यादित टेकाड़ी लालबर्रा को लीज/पट्टा पर वर्ष २०१४ में सहकारिता विभाग बालाघाट द्वारा दिया गया था। बालाघाट। लोकसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी स्वीप डी एस रणदा के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत बालाघाट जिले के समस्त महाविद्यालयो में नियुक्त कैम्पस एम्बेसेडर एवं जिले के स्वीप आईकॉन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया बालाघाट। निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट.सिवनी संसदीय सीट के लिए शुभकरण सिंह को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री सिंह ने गुरुवार को निर्वाचन कार्यो से सम्बंधित तैयारियों के लिए कलेक्टर परिसर में स्थापित सभी कंट्रोल रूम तथा पॉलीटेकनिक स्थित स्ट्रांग रूम और जटाशंकर महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुँचे। यहां उन्होंने सभी तैयारियां का बारीकी से मुआयना किया और सम्बंधितो से जानकारी भी ली। इससे पूर्व वे कलेक्टर कोर्ट में आरओ द्वारा की जा रही संवीक्षा का भी अवलोकन किया। गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरेगाव डॉ मनीषा मरकाम के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता अभियान का शपथ कराया गया जिसमें आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मरीज एवं ग्रामीणों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में जागरूकता अभियान के तहत शासन के निर्देशों को पढक़र पढ़ाया गया एवं शपथ सामने हाथ खड़े कर कर कराया गया।