Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Mar-2024

MP में 30 मार्च को फिर बदलेगा मौसम 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 30 मार्च से फिर मौसम बदलेगा। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन समेत 32 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाएंगे। ऐसा 29 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। हालांकि अभी एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिसका असर छतरपुर सतना मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी हुई। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम वाली इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश से सीएम डॉ. मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है। पहले चरण के फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन है। इस दिन छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला और शहडोल में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पर्चा जमा करेंगे। 6 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 49 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन जमा किए हैं। रंगपंचमी पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में रंग-गुलाल बैन मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में रंगपंचमी के मौके पर रंग और गुलाल को बैन कर दिया गया है और पंडे-पुजारी इस दिन केवल प्रतीकात्मक त्यौहार मनाएंगे।होली के दिन भस्म आरती के समय आग लगने की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। अब सीहोर तक बनेगा नया फोर लेन अगले दो साल में भोपाल से इंदौर उज्जैन की ओर जाने के लिए एक नए फोर लेन का विकल्प मिल जाएगा। टीटी नगर कोटरा सुल्तानाबाद से लेकर बावड़ियाकलां सलैया होशंगाबाद रोड और कोलार रोड तक की कॉलोनियों की 10 लाख से अधिक आबादी को दो साल बाद इंदौर और उज्जैन जाने के लिए बैरागढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी। 250 करोड़ में नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदेंगी मप्र सरकार मप्र सरकार जल्द नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने की तैयारी में हैं। इसके लिए टेंडर की कवायद शुरू कर दी गई है। कंपनियों को हेलिकॉप्टर के लिए 15 दिन जेट विमान के लिए 25 दिन का समय दिया है। हेलिकॉप्टर और जेट की कीमत करीब 250 से 300 करोड़ हो सकती है। हेलिकॉप्टर की बात पहली बार हुई है परजेट विमान खरीदने की प्रक्रिया डेढ़ साल बाद फिर शुरू हुई है। कांग्रेस ने व्यापमं के आरोपी को बनाया जिलाध्यक्ष - भाजपा दो दिन पहले कांग्रेस ने नानेश चौधरी को बड़वानी का जिलाध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया था कि व्यापमं मामले में कई माह जेल में रहे व्यक्ति को जीतू पटवारी ने बड़वानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। कुछ स्थानीय नेताओं ने भी इस नियुक्ति पर विरोध जताया। भोजशाला में ASI सर्वे का छठा दिन हाईकोर्ट के आदेश पर धार की भोजशाला में हो रहे ASI के वैज्ञानिक सर्वे का आज छठा दिन है। यहां सर्वे टीम के साथ दोनों पक्ष के लोग पहुंच चुके हैं। मजदूरों का मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद भोजशाला में प्रवेश दिया गया। सर्वेक्षण काम शुरू हो गया है। गुना लोकसभा के दौरे ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार से गुना लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह कई सामाजिक सम्मेलनों में भाग लेंगे। इसके अलावा सिंधिया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। जबलपुर में आचार संहिता का उल्लंघन लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है।  मध्यप्रदेश के जबलपुर में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। जबलपुर के आईएसबीटी बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर लगी गाड़ी खड़ी हुई है  इस मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना ने  गाड़ी को तुरंत ही सार्वजनिक स्थान से हटाने का आश्वासन दिया है।