अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग वीडियो वायरल श्रद्धा कपूर को किसने किया इग्नोर अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग वीडियो वायरल देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग सभी बॉलीवुड के सितारे जामनगर में हैं। इन्हीं सितारों में खो गए हम कहां स्टार अनन्या पांडे और फिल्म आशिकी 2 की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं। आज इंटरनेट पर इन तीनों सितारों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जामनगर में आदित्य ने श्रद्धा को गले से लगाया। उस दौरान आदित्य के साथ वहां अनन्या भी मौजूद थीं लेकिन उन्होंने श्रद्धा को एकदम इग्नोर किया। आज मेहमानों के लिए जंगल सफारी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है। आज दो इवेंट्स हैं। पहले की थीम अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड है जिसमें मेहमानों को जंगल सफारी पर ले जाया जाएगा। शाम को दूसरा इवेंट होगा। इसकी थीम मेला रुज है। शाम को इस कार्निवल में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगे। जान्हवी ने स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना डेब्यू किया जान्हवी कपूर ने स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना डेब्यू किया है। उनके स्टैंड-अप करने का पर्पज लोगों को HPV (मानव पैपिलोमावायरस संक्रमण) के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने सभी को हंसाकर इस बड़ी बीमारी के बारे में बहुत ही आसानी से लोगों को जागरुक किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये बीमारी इंटीमेसी के दौरान स्किन टच होने पर फैलती है।