Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Feb-2024

ट्रेन की चपेट में आने से दो चीतल की मौत वन विभाग ने शव का किया अंतिम संस्कार लाडली बहनाओं के खातों में आयी राशि शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने वाले दानवीर दीवान बहादुर मुलना जी की डॉक्युमेंट्री का हुआ अनावरण शहर के बजरंग घाट और शंकरघाट के बीच रेलवे लाईन में यात्री ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार की सुबह दो मादा चीतल की मौत हो गई। जिसकी सूचना वन विभाग को मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंच मृत चीतलों के शव को बरामद कर दोनों चीतलों के शव परीक्षण कराकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। भाजपा के पितृ पुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजयुमो द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से मनाई जाएगी। इस अवसर पर भाजयुमो द्वारा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएंगा। नगर के दानवीर दीवान बहादुर मूलना जी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शनिवार को अनावरण कलेक्टर और मूलना समिति के प्रेसिडेंट ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्टर सभागृह में किया गया। डॉक्युमेंट्री में उनके प्रारम्भिक जीवन और उनके द्वारा किये गए कार्यो तथा बालाघाट नगर में शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए दान दी गई भूमियों के अलावा अन्य कार्यो का वृतांत किया गया।पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बहादुर मुलना द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज मूलना स्टेडियम जल संयंत्र आदि में उनके अमूल्य धरोहर है। जिन्हें आज हम सार्वजनिक रूप में उपयोग कर रहे है। उन्होंने बालाघाट के आम नागरिकों से अपील कि है की विशेष रूप से तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री को अवश्य देखे। जिसमे उनके प्रयासों से आज बालाघाट फल फूल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार को बहनाओ के खातों में 9 वीं क़िस्त अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने मंडला से राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की लाड़ली बहनाओ के खातों में राशि अंतरित की। महिला एवं बाल विकास की सहायक संचालक वंदना घुमकेतु ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले 356524 बहनाओ के खातों में 1250 रुपये की राशि बैंक खातों में अंतरित की गई है। स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय लामता के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मौरिया में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन ६/२/२४ से १०/२/२४ तक किया था ७ दिवसीय शिविर के प्रतिदिन स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता स्वास्थ्य बाल संरक्षण प्रदूषण मतदान जैसे विषयों पर स्वयंसेवको द्वारा रैली निकाल कर नारे एवं नुक्कड़ नाटक दिखाकर ग्रामीणजनों को समझाने का प्रयास किया गया । शिविर का समापन आज दिनाँक को स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोहर दिखा कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । शहरीय क्षेत्र के सरेखा रेल्वे क्रासिंग बैहर रोड और गर्रा रेल्वे क्रासिंग में ट्रेनों की आवाजाही के समय लग रहे जाम के चलते रेल प्रशासन द्वारा सरेखा और गर्रा रेल्वे क्रासिंग में ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने राजस्व व नपा के अमले द्वारा पुलिस की मौजूदगी में शहर के अवंतीबाई चौक से बैहर चौकी संविधान चौक तक नाप जोप कर अतिक्रमण चिन्हित कर लाल निशान लगाया गया व अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई। जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा बूढ़ी आईटीआई मार्ग में भी नाप जोपर कर अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगाया जा रहा है। बूढ़ी मार्ग में भी एक सैकड़ा से अधिक घरों व प्रतिष्ठानों में निशान लगाया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हडक़ प मचा हुआ है।