Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Feb-2024

1. नवनियुक्त कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया पदभार ग्रहण सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार शाम कलेक्टर मनोज पुष्प का तबादला आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद आज नवनियुक्त कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इसके पहले शीलेन्द्र सिंह नर्मदा पुरम में जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जिले की कमान सौंपी गई थी। मनोज पुष्प का कार्यकाल लगभग 7 महीने का रहा अब कलेक्टर मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के आगमन पर उन्हें अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा में कार्य करने का मौका मिला है जिसमें जिले के विकास कार्यों की गति देने का कार्य किया जाएगा जिससे छिंदवाड़ा का नाम पूरे मध्य प्रदेश में जाना जाए। 2. वाहन में आग लगने से 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत अमरवाडा थाना के साजवा गांव में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे खड़ी गाड़ी में खेल रहे 3 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की शाम की है जब साजवा गांव निवासी जीवन विश्वकर्मा का 3 साल का बच्चा अभिषेक घर मे खड़ी गामा गाड़ी में खेल रहा था तभी अचानक आग लग गई जब तक परिजन बच्चे को बाहर निकाल पाते बच्चा पूरी तरह से जल चुका था बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में यह सवाल है कि सालों से बंद पड़ी गाड़ी में न ही इंजन है ना डीजल तो आग कैसे लगी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा की मासूम की मौत किन परिस्थितियों में हुई। 3. पेंच नदी से रेत चोरी करते 2 ट्रैक्टर जब्त जिले में अवैध रेत कोयला परिवहन और उत्खनन के विरुद्ध लगातार रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज न्यूटन चौकी अंतर्गत पैंजनवाडा में नदी के अंदर दबिश दी गई तो 2 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरकर परिवहन करते हुए मिले जो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जब्त कर ट्रैक्टर मालिकों कार्यवाही करते हुए लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम एवं मध्य प्रदेश खनिज नियम के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे सहायक उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण सोनी आरक्षक अशोक रघुवंशी शामिल थे। 4. ट्रक एसोसिएशन के साथ ट्रैक्टर यूनियन भी हड़ताल में शामिल खनिज विभाग द्वारा रॉयल्टी होने के बाद भी मोटर मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है इसके विरोध में गुरुवार को बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि खनिज अधिकारी द्वारा जबरन वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर संगठन के बाद आज ट्रैक्टर यूनियन ने भी हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल शुरू कर दी। 5. सांसद कप में आज सतपुड़ा टाइगर्सस्पार्टा वारियर्स का रहा जलवा स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जारी है जिसमे आज मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सोहेल जैन संपादक अनंत श्रीवास्तव विनोद शर्मा व नीरज चौहान उपस्थित रहे। आज का पहला मैच आरसीजी उमरेठ क्रिकेट क्लब व स्पार्टा वारियर्स क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टा वारियर्स क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 131 रन बनाए और स्पार्टा वारियर्स ने आरसीजी को 12 रनो से हराया। दूसरा मैच सतपुड़ा टाइगर्स क्लब छिंदवाड़ा व तश्वी कंस्ट्रक्शन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा टाइगर्स क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाए। जिसमे सतपुड़ा टाइगर्स ने तश्वी कंस्ट्रक्शन को 96 रनो से हराया। 6. सात सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छिंदवाड़ा कन्या महाविद्यालय के कार्यकर्ताओ के द्वारा आज गर्ल्स कॉलेज में अनियमितओ के सम्बद्ध में कॉलेज प्राचार्य को सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से छात्राओ को हो रही विभिन्न समस्याओं से प्रचार्या को अवगत कराया जसमे मुख्य रूप से छात्रवृत्ति लाइब्रेरी और नियमित साफ सफाई की मांग रखी। 7. वीआईपी रोड व्यापारीयो को यातायात मुहिम से हो रहा नुकसान सौंपा ज्ञापन वीआईपी रोड व्यापारी मंडल द्वारा शहर के यातायात पुलिस द्वारा चलाई जा रही यातायात सुरक्षा मुहिम को लेकर पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारी मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि यातायात मुहिम को 15 दिन न चलाकर सात दिन ही किया जाए जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान न हो। वहीं व्यापारियों के आग्रह पर पुलिस अधिकारियों ने विचार करने का आश्वासन दिया। 8. फर्स्ट स्टेप स्कूल में कराटे परीक्षा मे मिले बेल्ट सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ़ इंडियन कराते व फर्स्ट स्टेप स्कूल के संयुक्त तत्वधान में फर्स्ट स्टेप स्कूल में कराते परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 51 खिलाड़ी कराते परीक्षा में शामिल हुए जिसमें येलो बेल्ट से लेकर ब्लू बेल्ट तक परीक्षा आयोजित की गई सभी कराते खिलाड़ियों को स्कूल डायरेक्टर मंजू साव स्कूल प्राचार्य रुचिका साव ने कराटे बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कराटे प्रशिक्षक रविंद्र जायसवाल सहायक प्रशिक्षक कविता थापा शालिनी परतेती उपस्थित रहे।