शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने सत्ता पक्ष पर भेदभाव करने के आरोप लगाए । सरकार द्वारा विधायकों को जारी की जाने वाली राशि का हवाला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने विधानसभा में सदस्यों के साथ भेदभाव किया है सभी सदस्य मध्य प्रदेश की जनता के द्वारा चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं और सभी के पास समान अधिकार हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार में कांग्रेस के विधायकों को 15 करोड रुपए की राशि और भाजपा विधायकों को करीब 50 करोड रुपए की राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं जो पक्षपात पूर्ण रवैया है । इसे लेकर कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत बाला बच्चन सहित अन्य विधायकों ने सदन में वक्तव्य दिया साथ ही अनुपूरक बजट पर भी विपक्ष के विधायकों ने सत्ता पक्ष को जमकर घेरा ।