क्षेत्रीय
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच पर थिरकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर नाच रहे हैं और ताली बजाकर महिलाओं को भी उत्साहित कर रहे हैं। यह घटनाक्रम शिवपुरी जिले के खनियांधाना क्षेत्र का है। यहां पर मंगलवार को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस हितग्राही सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बुंदेली लोकगीत गायिका गीता देवी ने एक गीत बनाया था जिसे उन्होंने मंच पर अपने साथियों के साथ गाया। इस गीत पर श्री सिंधिया भी थिरकने को मजबूर हो गए। अब श्री सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।