Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2024

MP में किसानों को गाली देने वाले जावरा SDM को हटा दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के X हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है कि रतलाम जिले के जावरा SDM द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर SDM को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए VIDEO मंगलवार को सामने आया था। इसमें किसान उनसे कह रहे हैं साहब गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। SDM कहते हैं तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। एक किसान से उन्होंने यह तक कहा समझ नहीं आएगा कहां जाएगा। मामला सोमवार का है। बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे का दोहरीकरण गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। वे ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे। SDM रेलवे अफसरों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे थे।