लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जबलपुर से कांग्रेस महापौर जगत बहादुर अनु ने कांग्रेस अलविदा कह दिया । उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली । उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित भाजपा के कई नेताओं ने सदस्यता दिलाई । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने उस दिन ही कांग्रेस को छोड़ने का मन बना लिया था जब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया था । उन्होंने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सेवा जनता की सेवा और रामराज स्थापित कर सकती है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह जबलपुर को महानगर बनने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।