Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
16-Jan-2024

सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को अपने आंचल में समेटे अनेक वीरों की पावन जन्म स्थली सोर घाटी पिथौरागढ़ में आयोजित भव्य रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर बुजुर्गों मातृशक्ति और युवाओं का आशीर्वाद स्नेह और अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। इस उत्साह एवं असीम प्रेम के लिए पिथौरागढ़ की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार! सांस्कृतिक विरासत को संजोने का नाम है संगम । संगम ट्रस्ट के सालाना समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात आई जी सीआरपीएफ भानु प्रताप सिंह ने कहीं । मकरसंक्रांति के अवसर पर संगम परिवार के बार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भानु प्रताप सिंह ने सबको मकरसंक्रांति की बधाई देते हुए कहाँ की संगम ट्रस्ट जो सामाजिक कार्यों के साथ संस्कार और अपनी संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रही है वह अद्भुत है जिसकी मैं सराहना करता हूँ और अध्यक्ष डाक्टर राजेश जी के साथ पूरी संगम परिवार को बधाई देता हूँ । वह संगम ट्रस्ट के नवें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मकर संक्रांति पर आयोजित संगम मिलन समारोह पर बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रहे थे । हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगोत्री यमुनोत्री और बागेश्वर सरजू नदी के उद्गम स्थान से मंगाए गए पवित्र जल और हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड के गंगा जल का पूरे विधि विधान से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और साधु संतों ने पूजन किया l अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि गंगोत्री यमुनोत्री सरजू नदी के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी का पवित्र गंगा जल यात्रा के माध्यम से हमारे द्वारा अयोध्या लेकर जाया जा रहा है लोकसभा चुनाव होने में कुछ दिन बाकी है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है ...इससे पहले उत्तराखंड की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा कल उत्तराखंड दौरे पर पहुंची थी । कल उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की साथ ही इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ ।..आपको बता दे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। देहरादून में उनकी जनसभा प्रस्तावित है। कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी शैलजा कुमारी ने इसकी जानकारी दी। बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था. सरकार अब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने वाली है. जिसमें ये बिल पेश किया जा सकता है. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर चर्चा तेज है. राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संकेत दिया है कि इस महीने ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सरकार अहम कदम उठा सकती है. उत्तराखंड सरकार विधानसभा के दो सत्र आयोजित करेगी