Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2024

MP के खंडवा में एक स्कूल को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में 26 जनवरी को जगह-जगह बम ब्लास्ट करने और प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी है। इसमें आतंकी संगठन ISIS का भी जिक्र है। चिट्ठी 28 दिसंबर को मिली थी। मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खालवा के पटाजन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुनील जैन के अनुसार 28 दिसंबर की सुबह स्कूल स्टाफ ने मेन गेट खोला तो एक चिट्ठी फंसी मिली थी। स्टाफ ने मुझे लाकर दी। मैंने चिट्ठी को देखा तो सबसे पहले अल्लाह हू अकबर लिखा था। मैंने चिट्‌ठी पढ़े बिना पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई और चिट्ठी ले गई। इसके बाद पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। चिट्ठी में लिखा है- पाकिस्तान जिंदाबाद अल्लाह हू अकबर। इस चिट्ठी को हल्के में मत लेना। 26 जनवरी को तुम लोग गणतंत्र दिवस मनाओगे और हम स्कूल को बम से उड़ा देंगे। खंडवा के आनंद नगर माता चौक रामनगर बुधवारा बाजार बस स्टैंड सहित कई जगह विस्फोट करेंगे। हमारा मकसद दिल्ली छुड़ाना है। जिसके लिए हम कत्लेआम करेंगे। हम प्रधानमंत्री को भी उड़ा देंगे। स्कूलों में जो टीचर और छात्र मरेंगे उसकी जिम्मेदारी ISIS लेगा। चिट्‌ठी के आखिरी में 8 राज्यों में 26 जनवरी के दिन विस्फोट करवाने की बात लिखी है। दिल्ली में 30 जनवरी की तारीख दी गई। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह किसी की शरारत लग रही है।