Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2024

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी लगातार जारी है । हड़ताल के चलते रोडवेज पर चलने वाले भारी वाहनों के ड्राइवर कंडक्टर हड़ताल पर डटे हैं । उनकी हड़ताल के चलते सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है । 31 दिसंबर तक जहां राजधानी भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में 8 से 10 हजार क्विंटल माल की आवक होती थी वह घटकर 2 से 3 हजार क्विंटल रह गई है । भोपाल मंडी में मध्य प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी माल की आवक होती है । करोंद सब्जी मंडी के इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम खान ने बताया कि मंडी 100 परसेंट से टैक्स घटकर 30 से 40 परसेंट पर आ गया है । पिछले दो दिनों से मंडी में माल की आवक कम हो रही है । वहीं दूसरी ओर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हड़ताल के चलते बाहर से माल कम आ रहा है जिसके चलते हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है ।