1. भारिया बस्ती में पहुंचकर कलेक्टर ने लगाई चौपाल नए वर्ष में आज कलेक्टर मनोज पुष्प सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल एवं सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा सहित अन्य अधिकारी आज प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत तामिया पातालकोट के सुदूर एवं दुर्गम ग्राम जड़ मादल में पहुंचे जहां अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से चर्चा की। साथ ही प्रत्येक परिवार को कंबल स्वेटर खिलौने फल बिस्किट का वितरण किया गया। जिसके बाद कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिया जिसमें मक्के की रोटी चने की भाजी टमाटर की चटनी भटे का भर्ता कुटकी का चावल और बल्लर के बीजों की सब्जी का स्वाद चखा। 2. पेट्रोल पंप में लगी वाहन चालकों की भीड़ ट्रक ड्राइवर की हड़ताल का सीधा असर छिंदवाड़ा में भी देखने मिल रहा है अगले दो दिनों तक पेट्रोल न मिलने की खबर से सुबह से ही पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं शाम होते तक कई पेट्रोल पंप खाली भी हो गए। दरहसल केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है जिसके कारण ड्राइवर संगठन और अन्य संगठन भी विरोध कर रहे हैं। इस नए कानून के जरिए हिट एंड मामले में वाहन चालक को 10 साल तक की सजा और सात लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस कानून को वाहन चालक काला कानून बता रहे हैं और संसोधन की मांग कर रहे है। जिसके चलते पेट्रोल की किल्लत हो रही है। 3. पुलिस ने खोजे 80 लाख 23 हजार के 501 मबोइल फ़ोन पुलिस थाने में विगत कुछ माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाईल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल बरामद किये गये। पुलिस के इस कार्यवाही में 80 लाख 23 हजार रुपए कीमत के 501 मोबाइल बरामद किए गए जिन्हें आज मोबाइल मालिकों को कंट्रोल रूम में लौटाया गया। नए वर्ष में मोबाइल वापस पाकर लोगों की मुस्कान लौट आयी। 4. ढाबा संचालक पर धारदार हथियार से हमला नागपुर सिवनी बायपास चांद रोड के पास माल्हानवाड़ा में लक्की ढाबा संचालक पर तीन युवकों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है घटना को सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर ढाबा संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन तीनों युवकों का ढाबा संचालक से खाने के बिल को लेकर 3 दिन पहले विवाद हुआ था जिसकी रंजिश के चलते तीनों युवकों ने रविवार रात को लगभग 9:30 बजे ढाबा संचालक पर हमला कर दिया जिसमे ढाबा संचालक चौधरी खुमान सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्टाफ के कर्मचारियों ने तीनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 5. परिचालक यूनियन ने राष्ट्पति के नाम सौंपा ज्ञापन भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन ने आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जहां परिचालक यूनियन ने सरकार की गलत नीतियों को बताते हुए नए कानून का विरोध किया और रोजी रोटी पर संकट खड़ा करने का आरोप लगा लगाया यूनियन का कहना है कि पारित नए कानून को रद्द करने और पुराने कानून को ही रखने करने की मांग की। 6. साल के पहले दिन उमड़ी मंदिरों में भीड़ साल के पहले दिन शहर के मठ मंदिरों में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा। साल का पहले दिन होने के कारण भक्त सुबह से ही पूजन करने और भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहूंचे और लंबी कतार में लगे रहे नए साल की शुरुआत भक्तों ने बड़े भाव से रामायण पाठ कर भजन कीर्तन किए। 7. समाजसेवियों ने नए वर्ष में जरूरतमंदों की कि सेवा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक समिति के सदस्यों ने नववर्ष में संकल्प लिया कि साल का शुभारंभ सहयोग दिवस के रूप में नवाचार से करेगें इसी सहयोग दिवस की शुरुआत के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक समिति की महिला सदस्य आज कबाड़िया ग्राम में आंगनवाड़ी पहुँची और ज़रूरतमंदो को ठंड से बचने स्वेटर का वितरण किया और संकल्प लिया कि इस पूरे वर्षभर दीनदुखियों और असहायो की सेवा करेगी इस अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी स्मारक समिति की सदस्य व रेलवे की डी आर यू सी सी मेंबर अर्चना ठाकुरभावना ठाकुररानू रघुवंशी अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। 8. स्कूल के पास से निगम ने हटाया अतिक्रमण नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज शहर के मध्य स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के पास फुटपाथ पर लगी दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर दुकान का सामान न लगाया जाए।