मोटर व्हीकल के काला कानून के विरोध में थम गये वाहनों के पहिये मंदिर में पूजा अर्चना कर व पिकनिक स्थल में जाकर मनाया नववर्ष ड्राइवर एसोशिएशन के साथ कलेक्टर ने की बैठक केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर ड्रायवरों के लिए एक नया कानून बनाया है। इस कानून के पास होते ही बस ट्रक टे्रक्टर ऑटो सहित छोटे वाहन चलाने वाले चालकों ने नया कानून के विरोध में नये वर्ष के पहले दिन १ जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। जिससे पूरे जिले सहित प्रदेश व देश में वाहनों के पहिये थम गये है। जिसके चलते पेट्रोल की भी किल्लत बढ़ गई है। सोमवार को अधिकांश पेट्रोल प प बंद रहे और जिन प पों में पेट्रोल दिया जा रहा था वहां लोगों की मनमानी भीड़ थी। नये साल के पहले दिन बसों व ऑटो के पहिये थमे रहने से यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा वहीं पेट्रोल नहीं मिलने से दो पहिया वाहन चालक भी परेशान होते रहे। वाहन चालक संघ के द्वारा सुबह से ही शहर में घूम घूमकर नये एक्ट का विरोध करते हुये वाहन चालकों से इस हड़ताल में शामिल होने आव्हान किया। वर्ष २०२३ के अलविदा होने व रविवार की रात १२ बजे के बाद २०२४ नूतन वर्ष का आगमन होते हुये बम पटाखों की आवाज गूंजने लगी। नूतन वर्ष की बधाई देने का सिलसिला मोबाइल पर कॉल कर व सोशल मीडिया में मैसेज के माध्यम से प्रारंभ हो गया। वर्ष २०२४ का पहला दिन सोमवार होने से शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही पूजा अर्चना करने भीड़ उमडऩे लगी। लोगों ने नूतन वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पिकनिक स्पॉटों में भी लोगों की पिकनिक मनाने व पर्यटन स्थलों में घूमने वालों की भीड़ लगी रही। सभी लोगों ने अलग-अलग अंदाज में नये साल का स्वागत कर इस पल का आनंद उठाया कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार शाम को ट्रक ड्राइवर व अन्य ऐसोसिएश के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विशेष चर्चा करते हुये अनुरोध किया कि विरोध शांतिपूर्ण करें और जो अत्यावश्यक सेवा जैसे एम्बुलेंस बिजली पानी और सब्जी पेट्रोल डीजल वाहन चालकों को न रोका जाये। जिले में व्यवस्था बनी रहे हालात बिगड़े नहीं। वहीं पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ पृथक से बैठक करने की बात कही जिससे जिले में किसी भी प्रकार की जनता को परेशानी न हो। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश सहारे ने कहा कि आत्यावश्यक सेवाओं में जैसे एम्बुरलेंस सेवा नही रूकेंगी। विधायक श्री पारधी ने भी एसोसिएशन से आग्रह करते हुए कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक करे। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नूतन वर्ष के अवसर पर १ जनवरी को ग्राम कोसमी के बंदर झिरिया समीप मरकट बाबा अर्ध नारेश्वर को चुनरी भेंट की गई। १०१ फीट लंबी चुनरी यात्रा बब्बर सेना के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की समाधि स्थल से ग्राम कोसमीवासियों द्वारा निकाली गई। जो डीजे की धुनों के साथ मरकट बाबा स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा को चुनरी भेंट की गई। इस अवसर पर बड़ी सं या में महिलाएं पुरूष व बच्चे शामिल रहे। मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष व समाजसेवी राजेश पाठक का जन्मदिन १ जनवरी को जिले में अलग-अलग जगह उनके समर्थकों व स्नेहीजनों ने केक काटकर मनाया। इसी कड़ी में श्रमजीवी पत्रकार परिषद के द्वारा आ बेडकर चौक स्थिति सक्रिट हाऊस में पाठक जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने राजेश पाठक को पुष्पहार पहनाकर केक खिलाकर जन्मदिन की बधाईयां व नये वर्ष की भी शुभकामनाएं देते हुये उनके मंगलमय व दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान समाजसेवी राजेश पाठक ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर केक काटकर जो स्नेह व अपनापन का भाव जताया इसके लिये ह्रदय से आभारी हूं। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विधायकों व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई हुई। बैठक में रेत उत्खनन भंडारण परिवहन और रेत उत्खनन से होने वाले नुकसानों को रोकने जैसे गंभीर विषयों पर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान ऐसे जनहितैषी मसलों पर मौजूद सभी विधायकों में अपनी सहमति जताई गई। विस्तृत चर्चा के बाद कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सम्बंधित विभागों जैसे- पंचायतखनिज राजस्व पुलिस और परिवहन विभागों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगातार पीएम आवास स्कूल निर्माण पुल पुलिया सीसी रोड जैसे आने कार्य प्रचलित है। इन निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के लिए पंचायतों को ही १० घनमीटर तक रेत का उपयोग करने के निर्देश दिए है। बालाघाट जिले के लामता क्षेत्र के नरसिंगा ग्राम में ५०० फिट ऊची पहाड़ी में प्राचीन काल की नरसिंह मंदिर है जहाँ भगवान नरसिंह जी की प्राचीन मूर्ति विराजमान है इस मंदिर में पहुँचने के लिये ५०० पायरी है इस मंदिर में जाग्रित मूर्ति विराजमान है इस मंदिर की ख्याति ३ राज्यो में फैली है इस मंदिर में नये वर्ष के अवसर में १ जनवरी को सर्व समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हवन पूजन करा कर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया । दूर दूर से श्रद्धालु भक्त भगवान नरसिंह जी के दर्शन करने हवन पूजन में भाग लेकर भंडारा प्रसादी ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य किया ।