केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून की वजह से MP में बवाल मच गया है. इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में ट्रक ड्राइवर और बस ड्राइवर स्टियरिंग छोड़कर सड़कों पर उतर आए हैं. इस वजह से मुंबई आगरा दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाले रास्ते जाम हो गए हैं. ड्राइवर हाइवे पर ट्रक लगाकर हड़ताल कर रहे है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल हाईवे और नेशनल हाईवे पर तैनात है. ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों को पेट्रोल के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. भोपाल और इंदौर के पेट्रोल पंप पर हड़ताल का सबसे बड़ा असर हुआ है. यहां कुछ ही देर में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने के आसार हैं. इंदौर के कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो चुका है।