Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
30-Dec-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मथुरा में साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने साध्वी ऋतंभरा को वात्सल्य और ममता की प्रतिमूर्ति बताते हुए शुभकामना दी तथा उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित संत महात्माओं को भी नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा का व्यक्तित्व अद्भुत और कृतित्व अकल्पनीय है। उनकी वात्सल्य शक्ति से न जाने कितनी बच्चियों को प्रेरणा और नया जीवन मिला। उनसे सदैव वात्यल्य और ममता का सानिध्य प्राप्त होता है। लच्छीवाला रेंज अंतर्गत वर्षों से वन भूमि पर अवैध रूप से निवास कर रहे गुजरों पर फोरेस्ट विभाग ने कार्यवाही करते हुवे अपनी भूमि को मुक्त कराया। वन गुजरों के अतिक्रमण को लेकर बजरंग दल ने भी आपत्ति दर्ज करते हुए वन भूमि में निवास करने वाले गुजरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया कि वन गुज्जर स्थानीय लोगों के साथ मार पिटाई पर उतारू है। जिनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए। लच्छीवाला में यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी वन गुजरों पर वन विभाग का डंडा चल चुका है जिसमें कई एकड़ भूमि को रेंज अधिकारियों ने मुक्त करवाया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने नई पहल करते हुए मजबूर वेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए कफ़न व दफन करने का निर्णय लिया है ...इस पहल के सम्बन्ध में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जानकारी देते हुए बताया हमारी सरकार जनहित के मुद्दे पर हमेशा संवेदनशील रहती है जिसके तहत ऐसा ही एक मुद्दा वक्फ बोर्ड के सामने आया जिसमे देखा गया कि बहुत से ऐसे मुस्लिम समाज के लोग है जिनके पास अन्तिम संस्कार करने की समर्थ नही है और बहुत से लावारिश सब भी होते है जिसका धार्मिक तौर तरीके से अन्तिम संस्कार नही हो पाते है उनके कफ़न और दफन का जिम्मा वक्फ बोर्ड ने उठाने का निर्णय लिया है । अगर आप नव वर्ष मनाने की बात सोच रहे हैं और यह भी सोच रहे हैं कि हम नववर्ष मनाने हरिद्वार जाए तो सावधान हो जाइए क्योंकि यहां पर राजा जी नेशनल पार्क भी पड़ता है बहुत सारे लोग नए साल बनाने के लिए राजाजी नेशनल पार्क की हद में पहुंच जाते हैं और नासमझी में वन अधिनियम के जाल में फंस जाते है आपको बता दे की डीएफओ नीरज शर्मा ने अलर्ट जारी कर दिया है सभी वन्य कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है और सख्त लहजे में कहा है कि जो भी नया साल मनाने राजा जी नेशनल पार्क की सीमा में आएगा उसको वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा इसलिए आपसे निवेदन है कि अपने नववर्ष को मनाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए और सन 2024 की शानदार यादों के साथ शुरुआत कीजिए कहीं जरा सी असावधानी आपके नये वर्ष आगमन का मजा किरकिरा कर सकती है l उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बंपर भर्ती होने जा रही है.. इसके साथ ही कई भर्तियों के परिणाम भी आने वाले हैं..मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस साल अभी तक 3040 पदों पर अधिकारियो की भर्तियां की हैं जबकि 3595 का परिणाम तैयार हो रहा है। धामी सरकार का दावा है कि राज्य में जहां 22 साल में 6869 अधिकारी भर्ती हुए हैं तो वहीं धामी सरकार ने एक साल में ही इनकी संख्या 6635 पर पहुंचा दी। वही भाजपा विधायक विनोद चमोली का दावा है कि ये अभी सिर्फ शुरुआत है आगे धामी सरकार बम्पर भर्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने की दिशा मे कार्य कर रही है.. इसी के तहत इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.. ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके