सहकी नाला में बना स्टापडेम का कार्य अधूरा पानी का नही हो रहा संग्रहण चांगोटोला में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा अयोध्य चलने दिया आमंत्रण श्री शिव साईं मंदिर का तीन दिवसीय स्थापना वर्ष कार्यक्रम का हुआ समापन परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनामेटा अंतर्गत पुजारीटोला के सहकी नाला में स्टापडेम का निर्माण जनपद पंचायत अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे के कार्यकाल में किया गया था। लेकिन स्टापडेम का कार्य आज भी अधूरा है। जिससे गर्मी के दिनों के लिये पानी नहीं जमा होता है। जानकारी के अनुसार नाला में स्टापडेम निर्माण का कार्य करीब १० लाख रूपये की लागत से किया गया है। स्टापडेम में लोहे की प्लेट नहीं लगाई गई है जिससे नाले का पानी रूक नहीं रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व सहायक सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है और निर्माण कार्यो में अनियमितता कर गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा २२ जनवरी को की जा रही है। जिसके लिये राम जन्मभूमि में पूजित अक्षत कलश यात्रा में पूरे देश में निकाली जा रही है। ये अक्षत कलश यात्रा जिले में भी गांव-गांव पहुंच रही है। गुरूवार को चांगोटोला क्षेत्र में विहिप बजरंग दल आरएसएस सरस्वती शिशु मंदिर के रामभक्तों द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जो चांगोटोला के राम मंदिर में पूजा पाठ कर नगर में निकली। इस दौरान रामभक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या चलने के लिये आमंत्रण दिया गया। श्री शिव साईं मंदिर में श्री साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना के १८ वें वर्ष पूर्ण हो गये है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी १२ दिसम्बर से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरूवार १४ दिसम्बर को सुबह ६ बजे श्री साईं बाबा का अभिषेक दोपहर १२ बजे पूर्ण आहूति ५६ भोगों का नैवेध का बाबा को भोग लगाया गया व आरती के बाद महा भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया। सांई बाबा के दर्शनार्थ व पूजा अर्चना करने सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्था की गई थी। जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार एरिया में खमकोदादार के पास पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के विशेष आपरेशन समूह एसओजी के सर्चिंग अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। मृतक नक्सली की पहचान माडकम हिडमा ऊर्फ चैतु निवासी बीजापुर एरियाए छत्तीसगढ़ के रूप मे हुई है। माडकम हिडमा पर १४ लाख रुपये का इनाम था। नक्सली की उम्र २५ वर्ष के आसपास बताई गई है तथा वह मलाजखंड दलम से जुड़ा था। 14 दिसम्बर 23ध् कलेक्टर डॉण् गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को समर्थन मूल्य पर उपार्जन के संबंध में जिले के समस्त मिलर्स के साथ बैठक की। बैठक में नागरिक आपूर्ति और मार्केटिंग तथा मिलर्स के बीच के बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर डॉण् मिश्रा ने बैठक के दौरान धान उपार्जन में निरंतर उठाव तथा उपार्जन में समस्त मिलर्स की भूमिका को देखते हुये उन्हें व्यावहारिक तौर पर सम्भावित समस्याओं के निराकरण के लिये विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात खुले में तथा बिना अनुमति पत्र के पशु मांस तथा मछली विक्रय के संबंध में जारी किये गए नवीन निर्देशों पर सीएमओ दिशा डहरिया शहर के सब्जी व मांस तथा मछली बाजार के निरीक्षण के लिये पहुंची। सीएमओ ने वार्ड न.३० स्थित सरेखा मछली मार्केट में मांस एवं मछली का विक्रय करने वाले विक्रेताओं से सम्पर्क कर उन्हें खुले में मांस और मछली के बेचने तथा प्रदर्शन संबंधी निर्देशों के पालन के लिये समझाईश दी। साथ ही उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि आगामी समय में दुकानों को शहर के बाहर शिफ्ट किया जायेगा। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लगमा के ग्राम राजपुर में 14 दिसंबर गुरुवार को मंडई मेले का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के करीब दस गांव से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने मंडई मेले का भरपूर आनंद उठाया महिलाये एवं बच्चों ने खरीददारी के साथ साथ ग्रामीण झूला का भी भरपूर आनंद उठाया । मंडई मेले में गोवारी समाज का एक बड़ा महत्व है जिनके द्वारा पारम्परिक गोवारी नृत्य लाठी मुकाबला आदि प्रस्तुत किया जाता है जिनके लिए मंडई समिति के द्वारा ईनाम भी रखा जाता है । राजपुर मंडई समिति के द्वारा भी गोवारी नृत्य में प्रथम ईनाम 701 रु द्वितीय ईनाम 501 रु तृतीय इनाम 301एवं सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई ।