क्षेत्रीय
नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी । कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई । इस बैठक में कांग्रेस के कई विधायक शामिल हुए । हालांकि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मौजूद नहीं रहे । बैठक में सभी ने एक स्वर में नेता प्रतिपक्ष के चयन का निर्णय कांग्रेस हाई कमान पर छोड़ा है और प्रस्ताव पारित करके हाई कमान को भेज दिया गया । नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे पहले और बड़ा नाम कमलनाथ का है और उनके बाद बाला बच्चन अजय सिंह राहुल भैया उमंग सिंगार रामनिवास रावत के नाम शामिल हैं ।