क्षेत्रीय
परिवहन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक जितेंद्र पाल सिंह गिल मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से सौजन्य भेंट करने उनके बंगले पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने हर फूल मालाओं के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का स्वागत किया । स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम देवड़ा ने भी जितेंद्र पाल सिंह गिल से उनका हाल-चाल जाना और लगातार मिलते रहने की बात कही । जितेंद्र पाल सिंह गिल ने बताया कि जगदीश देवड़ा बेहद सरल सहज व्यक्तित्व के धनी हैं और उन्होंने परिवहन और गृहमंत्री रहते हुए परिवहन की समस्याओं का हर हमेशा निराकरण किया है ।