क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक के फैसले के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत की । उन्होंने कैबिनेट के पहले फैसले पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार का काम निर्णय लेने का है और कांग्रेस का काम आपत्ति जताने का है । कांग्रेस अपना काम करती रहे वहीं उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनके दल का मामला है । किसे नेता प्रतिपक्ष बनाना है और किसे नहीं बनाना है । हमारा चिंता का विषय नहीं है । लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे ।