क्षेत्रीय
शिवपुरी पुलिस ने ऐसे बाइक चोरों को पकड़ा है जो बाजारों और भीड़ वाले इलाकों से लोगों की बाइक चुराते थे। पकड़े गए आरोपी बाइक चुराकर इन्हें बेच देते थे इसके अलावा इन बाइकों को काटकर इनके कलपुर्जे भी बेच देते थे। पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा उनके पास से 40 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि वह जल्दी अमीर बनना चाहते थे और बाइक चुराकर इन्हें बाजार में बेच मोटी रकम कबाड़ लेते थे। चोरी की बाइकें बेचने से फायदा होता था। इसके बाद वह और बाइकें चुराने लगे। इन चोरों के पास से 40 बाइकों को बरामद किया गया है जिसकी कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपियों से बाइक चोरी के संबंध में और पूछताछ की जा रही है।