प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे । वे करीब 11:30 बजे राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचे । जहां उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की । शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह स्थल से सीधे राज भवन के लिए रवाना हुए । जहां करीब वे डेढ़ घंटे तक रूके । इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे । इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें स्मृति चिन्ह के तौर पर राम मंदिर का मोमेंट भेंट किया । राज भवन में करीब डेढ़ घंटे रोकने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज भवन से लाल परेड मैदान के लिए निकल पड़े जहां हेलीकॉप्टर के द्वारा वे स्ट्रेट हैंगर पहुंचे और उसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए ।