अवंती बाई लोधी महासभा ने नगर में निकाली आक्रोश रैली ७ सूत्रीय मांगों को लेकर डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रांरभ सनातन महासभा ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन रानी अवंती बाई लोधी महासभा ने वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी पर दो सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आक्रोशित होकर मंगलवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि हट्टा क्षेत्र के ग्राम रतनारा में २७ नवंबर की रात्रि किन्ही अज्ञात तत्वों द्वारा रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित कर किया था। इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंनें आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले भर के सभी सामाजिक बंधुओं के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी वर्षो से लंबित ७ सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा अमल नहीं करने से नाराज होकर १२ दिसम्बर से केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। डाक कर्मचारियों ने पूर्व में अपनी मांगों को लेकर कई बार आवेदन व ज्ञापन दिया व सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया। इस संबंध में संगठन के संभागीय सचिव आईएल बड़पात्रे ने बताया कि डाकसेवकों द्वारा पेंशन दिये जाने ग्रेज्यूटी व सामूहिक बीमा राशि ५ लाख रूपये दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर करीब २० वर्ष से संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिससे पूरे देश के डाकसेवकों ने आज से काम बंद कर हड़ताल प्रारंभ कर दिया है और जब तक मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। फेरी लगाकर और व्यापार करने अन्य प्रांतो से आने की जांच और करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग बालाघाट। सनातन महासभा ने जिले में अन्य प्रांतो से आये फेरीवालों और व्यापारियों की समुचित पहचान करने और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोंगामेड़ी के हत्यारों को कड़ी सजा दिये जाने का मांग को लेकर 12 दिसम्बर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सनातन महासभा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। जिले की 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियॉ अब आन लाईन प्लेटफार्म में कार्य करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक सीईओ आरसी पटले ने 11 दिसंबर को आयोजित वीसी के माध्यम से बताया कि कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले की सभी 126 समितियों में पैक्स के आनलाईन का कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि मप्र शासन के प्रमुख सचिव द्वारा बालाघाट जिले में किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है। इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यो को लेकर संजीदगी से कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लगातार समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों का असर फील्ड में भी दिखाई देने लगा है। राजस्व अधिकारियों के अलावा सम्बंधित विभागों का अमला खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में सक्रिय है। मंगलवार को कटंगी अनुभाग अंतर्गत सावंगी नांदलेसरा टेकारी बोथवा चिकमारा मानेगांव कटंगी केंद्रों में धान खरीदी कार्य तहसीलदार छवि पंत की निगरानी में प्रारम्भ कराया गया