कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम दुगनी रफ्तार से होंगे- नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जुन्नारदेव के झिरना स्थित 48 क्वार्टर घोड़ावाड़ी खुर्द दमुआ में उन्होंने चुनाव जीतने के बाद आभार रैली को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जिस तरह से आपने अपना सर्वस्य लगाकर कांग्रेस को विजय श्री दिलाई है यह बात जिले की राजनीति के लिये एक इतिहास बन गई है कि जहां प्यार विश्वास एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। आपने जो संकल्प और जो वादा निभाया है उसके लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे बताया गया है कि प्रदेश के परिणामों के बाद हमारे युवा साथी कुछ निराश है कुछ उदास है तो मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि पिछले 40 साल से कमलनाथ आपके सांसद रहे पिछले साढ़े चार सालों से मैं आपका सांसद हूं इसीलिये किसी तरह की कोई भी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं “कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम उसी रफ्तार से होंगे और मैं विश्वास दिलाता हूं कि दुगनी रफ्तार से काम होंगे। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कमलनाथ ने की मुलाकात मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की। शिकारपुर स्थित हेलीपैड पर आगमन के बाद प्रदेश में सीएम के चयन को लेकर मीडिया से किये प्रश्न के प्रत्युत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने जो तय किया है वह अपनी सोच के अनुसार किया है। मैंने आज प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट कर उनसे कहा कि प्रदेश के विकास के लिये हम पूरी मदद करेंगे। विपक्ष पूरी मजबूती से अपना काम करेगा साथ ही प्रदेश के हित में जो होगा उसे निष्पक्ष तरीके से उजागर कर जनता के सामने लाया जायेगा। युवाओं के लिये रोजगार किसानों की उपज को उचित मूल्य अपराध मुक्त प्रदेश और जनमानस के लिये भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के लिये हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाकसेवक अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर ग्रामीण डाकसेवक पोस्ट आफिस कार्यालय के सामने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं जिसमें ग्रामीण डाकसेवकों का कार्य ८ घंटे तक किए जाने कमलेश्चंद्र कमेटी की विभागीय कर्मचारियों की तरह सुविधाएं देने वार्षिक वेतनवृद्धि सहित डाकसेवकों को लेपटॉप प्रिंटर और हाईस्पीड नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। खापाभाट में निगम ने हटाया अतिक्रमण खापाभाट वार्ड नंबर १० में डीआईसी की भूमि पर होने वाले अवैध कब्जे को आज नगर पालिक निगम की टीम ने पहुंचकर हटाया। इसी प्रकार निगम कमिश्रर राहुल सिंह के निर्देश पर अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर ४ दूध डेयरी के पास अवैध कॉलोनी के ले-आउट को निगम के अमले ने हटाया। जनसुनवाई में पहुंचे 62 आवेदक कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार से एक बार फिर जनसुनवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर आज एडीएम केसी बोपचे द्वारा 62 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। रेत उत्खनन को लेकर समिति ने सौंपा ज्ञापन ग्राम अतरिया में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। हर्रई के जनपद पंचायत अतरिया के ग्रामीणों ने आज कलेक्टे्रट पहुुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम समिति का कहना था कि पेसा अधिनियम के तहत उन्हें रेत उत्खनन की अनुमति प्रदान की जाए ताकि इस राशि का गांव के विकास में उपयोग हो सके। छिंदवाड़ा प्रीमियम लीग कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित ग्राउंड मेें सीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है इस प्रतियोगिता में ३२ टीमों ने भाग लिया है। हर मैच १० ओवर के खेले जा रहे हैें। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार २१ हजार रूपए दूसरा पुरस्कार ७ हजार रूपए आयोजन समिति द्वारा रखा गया है। 5 घंटे लेट हुई पातालकोट एक्सप्रेस पातालकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से मंगलवार को 5 घंटे देरी से पहुंची। पातालकोट एक्सप्रेस सुबह 5.50 बजे छिंदवाड़ा आनी थी जो छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन 11 बजे पहुंची जिसके बाद सिवनी जाने के बाद वहां से ट्रेन 3 बजे छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन आई जो सुबह 9.30 बजे की जगह 3 बजे छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई। कलेक्टर ने ली सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस परियोजना के अंतर्गत वन प्रकरणों पुनर्वास और पुनर्विस्थापन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई । बैठक में वनमण्डलाधिकारी पश्चिम वनमंडल ईश्वर सिंह जरांडे वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमंडल एल.के.वासनिक अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। प्रधान आरक्षक की हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास प्रधान आरक्षक विजय बघेल के जघन्य हत्याकांड मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौरई के न्यायालय ने आरोपी राहुल नेमा मोनू ठाकुर एवं अतुल चौरसिया को आजीवन कारावास और ५-५ हजार तथा 2-२ हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से गोपाल कृष्ण हलदार डीडीपी एवं समीर पाठक डीपीओ के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार मर्सकोले एवं कुलदीप सिंह बैस ने मध्य प्रदेश राज्य की ओर से पैरवी की थी। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत दमुआ हाईवे मार्ग पर कोक भट्टे के पास बाइक पर सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बाइक सवार युवक की शिनाख्त दिनेश पन्द्राम ओर हिमान्चल राकेसिया के रूप में हुई हैं जो ग्राम पंचायत मोहगांव किशन निवासी हैं जुन्नारदेव पेशी में शामिल होने दोनों दुपहिया से जा रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में दिया है।