Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2023

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शिवराज भावुक दिखे। उन्होंने कहा उन्होंने कहा मेरे मन में कभी दुर्भावना नहीं रही। कर्तव्य के भाव से किए गए फैसले से किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी। एक कार्यकर्ता के नाते जनता की सेवा करता रहूंगा। दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज ने कहा कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मरना समझूंगा। खुद की एनर्जी के सवाल पर कहा जनता के प्रति मेरा समर्पण प्रतिबद्धता और जनता का प्यार मुझे थकने भी नहीं देता और रुकने भी नहीं देता। चार बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले रिकॉर्ड बनते ही तोड़ने के लिए हैं। #shivrajsinghchouhan #hindinews #शिवराज_सिंह_चौहान