Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Dec-2023

जबलपुर पुलिस के द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जहां पुलिस के द्वारा चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर एमपी स्टूडेंट यूनियन का विरोध देखने को मिला एमपी स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन आज एसपी ऑफिस पहुंचे जहां एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम ज्ञापन छात्र संगठन के पदाधिकारी के द्वारा सोपा गया जहां एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा आम नागरिकों समेत छात्र छात्राओं को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है जहां पुलिस के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जानी चाहिए पर चौक चौराहों पर बेवजह आम नागरिकों को पुलिस के द्वारा परेशान किया जा रहा है वहीं पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिस पर अंकुश लगाना चाहिए जिसको लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम दिया गया है 26 जनवरी 2023 को जबलपुर में आयोजित भारत पर्व के दो दिवसीय कार्यक्रम के भुगतानो के बिलो की फाईल की नास्ति कलेक्टर कार्यालय से गायब होने के मामला पिछले दिनों सामने आया था। इस मामले में कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक सहित दो अन्य कर्मचारियों ने भुगतान बिलो की फाईल में से नास्ति गायब कर दी थी। जिसकी शिकायत जबलपुर टूरिज्म काउंसिल के सीईओ द्वारा ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस अब कार्यवाही करने जा रही है। जबलपुर में चोरी और लूट की वारदाते लगातार बढ़ रही है भले ही पुलिस प्रशासन चोरी और लूट करने वालो को पकड़ने का दावा करे इस प्रकार की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय (पीसीएम) के पास दो युवतियों के पास से तीन मोटर सवार लोगो ने मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट के मामले आवेदन लेकर जांच में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जबलपुर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थीयो ने पिछले दिनों गुजरात में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त किये है। गुजरात से जबलपुर लौटने पर लोगो ने विजयी विद्यार्थियों का गर्म जोशी से स्वागत किया। सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाली अर्पणा पटेल ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता है। जीत का पूरा श्रेय अर्पणा अपने गुरु सचिन पटेल को देती है। इधर खिलाड़ीयों के कोच सचिन का कहना है कि सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जितने पर बधाई देते हुए कहा है की इस प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ी लगातार कड़ी मेहनत कर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। #jabalpurexpress #jabalpurlive #madhyapradeshnews