Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2023

1. कमलनाथ व नकुलनाथ का कल होगा छिन्दवाड़ा आगमन पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का कल चार दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद निर्धारित धन्यवाद सभाओं में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। 2. लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन से परेशान जनता शहर के विभिन्न स्थानों में इन दिनों खुदी हुई सीवर लाइन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन का कार्य लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है जो कि कंपनी धीमी चाल और पाइपलाइन को नुकसान पहुचाने जैसे कई मामलों में अव्वल नज़र आ रही है इससे न सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि आमजन को भी नुकसान के साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवनगर कॉलोनी में चल रहे सीवर लाइन कार्य के दौरान पाइप लाइन तोड़ दी गयी जिसके बाद सड़क पर पानी भर गया। वहीं श्याम टॉकीज में तीन महीनो से कछुआ चाल से कार्य चल रहा है जिसके बाद आज व्यापारियों ने आक्रोश जताया और जल्द काम खत्म करने या बंद करने तक कि बात कह डाली। 3. अस्पताल से ले जा रहा था AC पहुंचा थाने अज्ञात चोर द्वारा जिला चिकित्सालय से AC की dacting चोरी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। 4. मंडी में मक्का की बंपर आवक कृषि उपज मंडी में मक्का की जोरदार आवक से व्यपारियो और किसानों में उत्साह बना हुआ है। व्यपारियो का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मक्के की आवक बढ़ी है साथ ही रेट में भी तेजी आई है। कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया कि सत्र का अब तक की सबसे ज्यादा आवक वाला दिन रहा। जहां पिछले वर्ष 1950 से 1970 रुपए मक्का बिका था वहीं इस वर्ष मक्के में 2150 तक कि बिक्री हो रही है। 5. मुख्य मार्गो पर लगे पोलियो बूथ जिले में 10 से 12 दिसंबर तक 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत ओरल पोलियो वैक्सीन की दो बूंद दवा पिलाई जानी है। जिले के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकास खंडों में कुल 270563 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद आज दूसरे दिन शहर के मुख्य मार्गो पर पोलियो बूथ लगाए गए है जिससे की आने जाने वाले यात्री अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिला सकें। 6. कृषि उपज मंडी में आग लगने पर बोले सचिव कुसमैली कृषि उपजमंडी में इतवार की देर रात आग लगने का मामला सामने आया था। जिस पर किसान को नुकसान होने जैसे अन्य बातें सामने आ रही थी। जिसके बाद आज कृषि उपज मंडी के सचिव से इस विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने इस विषय पर पूरी जानकारी दी। 7. चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर दी एड्स की जानकारी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत सतपुरा विधि महाविद्यालय मोहन नगर में मानवाधिकार जागरूकता रैली एवं नुक्कड़नाटक का आयोजन मानसरोवर बस स्टैंड एवं सत्कार तिराहा पर किया गया रैली के माध्यम से मानवाधिकार का व्यापक प्रचार प्रसार कर मानवाधिकार और ऐड्स के प्रति जागरूकता का संदेश लोगो को दिया गया। महाविद्यालय परिसर में अभ्युदय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एड्स से संबंधित प्रश्नोत्तरी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 8. समय सीमा में कार्य न करने वालो को दे कारण बताओ नोटिस- कलेक्टर मनोज पुष्प प्रति सोमवार को होने वाली टी एल बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अब सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें और जितनी भी लंबित शिकायतें हैं उनका समय सीमा में निराकरण करें। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। साथ ही निर्देश दिये कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में निर्धारित समय सीमा में ही सेवायें प्रदान की जाना सुनिश्चित करें तथा जिन अभिहित अधिकारियों द्वारा समय सीमा में सेवायें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। 9. ठंड बढ़ते ही भगवान को पहनाए गए गर्म कपड़े मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने के लिए भक्त जतन में लग गए हैं मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट आई है जिससे ठंड तेजी से बढ़ रही है। जिसके बाद भक्तों ने भगवान को कई जगह स्वेटर पहनाया है तो कहीं शॉल ओढ़ाया है भगवान और भक्त में यह समानता है कि अगर ठंड भक्त को लग रही है तो भगवान को भी लगती होगी। 10. दो दिनों में दो सौ से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही शहर में यातायात व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर वाहनों की जाँच लगातार की जा रही है इसी क्रम में आज सिवनी रोड पर दो पहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 10 एवं 11 दिसंबर को हुए चालान में 232 वाहनो पर 98200 का चालान वसूला गया। 11. शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर निगम सख्त नगर निगम अमले द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों और अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 25 के फसियासेमर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की। सोमवार को हुई इस कार्यवाही में कंचना बाई/ माणिकराव निलुबाई निर्मला बाई / माणिकराव एवं अजीबाई/ माणिकराव के लगभग 0.75 एकड़ में लगे कॉलोनी चिन्हों को हटाया गया। साथ ही खजरी चौक से सब्जी विक्रेताओं का रोड से अतिक्रमण हटाकर अन्दर कराया गया एव रोड पर सब्जी दुकान नही लगाने की हिदायत दी गई।