Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2023

जबलपुर के डुमना रोड में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब आज अचानक सुबह स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद ही राहगीरों ने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं सेना की फायर ब्रिगेड सहित फैक्ट्री के तीन वाहन मौके पर पहुंचे। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता में शाला का आठवां वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया इस उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर श्री कपिल देव मिश्रा के कर कमलों के द्वारा किया गया जबलपुर में आगामी 19 जीएस कालेज में इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मोहन राणा को स्क्वैश रैकेट प्रदान किया जाएगा। रोटरी क्लब आफ जबलपुर प्रीमियर की सामान्य सभा की बैठक में इस बात की घोषणा की गई। इसके अलावा जनवरी 2024 में विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा भी बनायी गई है। जबलपुर के जिला चिकित्सालय में गैंगरीन वार्ड में एक माह से भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई. नरसिंहपुर का रहने वाला मृतक मुन्ना लाल रजक पिछले एक महीने से बीमार था. गरीबी के चलते मुन्ना लाल के बेटों ने भी उससे किनारा कर लिया था वो अकेला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. आज ज़ब मुन्ना लाल की मौत हुई तो उसके पास अंतिम समय भी परिवार का कोई सदस्य नहीं था.