Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2023

देहरादून में आज उत्तराखंड प्रान्तीय रक्षक दल ने अपना स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम में रैतिक परेड का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्य क्षेत्र विधायक उमेश शर्मा को भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री द्वारा मृतक (7 )पीआरडी जवानों के आश्रितों को अनुसेविका चैक वितरण किया गये। बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस को कांग्रेस करप्ट पार्टी कहने पर कांग्रेस की ओर से कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे के सामने पैसे लेते हुए पकड़ा जाता हो जिस पार्टी के नेताओं के ऊपर भ्रष्टाचार के कई मामले हो उसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए l महेंद्र भट्ट बताए चमोली में करंट लगने से 17 लोगो की मौत के मामले में जिम्मेदार कंपनी के ऊपर कौन सा केस दर्ज किया उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी बनने के बाद से देहरादून शहर के मुख्य मार्गो पर जाम लगना कोई नई बात नही है अब तक जितने भी डीएम और एसएसपी कार्यभार ग्रहण करते ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की बात तो करते थे लेकिन कोई कभी भी कामयाब हुआ लेकिन 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के दौरान शहर वासियों ने महसूस किया कि जाम से उन्हें निजात मिल गई है मौसम विभाग ने एकबार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया हैमौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है हालांकि आज पहाड़ से लेकर मैदान तक जरूर बादल छाए हुए है वहीं 12 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं–कहीं हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में छुटपुट बर्फबारी देखने को मिल सकती हैजिससे ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे है जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि सम्बन्धित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त जल संस्थान आपसी विवाद समाज कल्याण पीएमजीएसवाई आय प्रमाण पत्र बनवाने शिक्षा एमडीडीएपीएमजीएसवाई लद्यु सिंचाई विद्युत आदि शिकायतेें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में एक प्रकरण हरिद्वार से सम्बन्धित प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिलाधिकारी हरिद्वार से वार्ता करते हुए सम्बन्धित शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण करने का अनुरोध किया।