Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2023

जिले में मिले नक्सली पर्चे और बैनरपर्चे में आईजी और एसपी पर साधा निशाना एम.आर युनियन के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने नोकेश राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन बालाघाट के रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत सोनगुड्डा और सुंदरवाही मार्ग पर अस्पताल से थोड़ा आगे नक्सली बैनर और पर्चे मिले है। जिसमे नक्सलियों ने जिले की जनता का झमसिंह धुर्वे और कामरेड कमलू के हॉकफोर्स द्वारा किए गए एनकाउंटर को एक्सपोज करने के लिए जिले की जनता का अभिवादन किया है। जीआरबी डिविजनल कमेटी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में जिले के आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बारे में नक्सलियों ने उल्लेख किया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में यह पहली मर्तबा है कि नक्सलियों ने हिंदी संदेश के साथ ही उसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है। जिससे यह साफ है कि जिले में नक्सलियों की मौजूदगी बनी है और वह इस तरह से अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहे है। मध्यप्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव बालाघाट का २३ वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन १० दिस बर को शहर के एक निजी होटल में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सीटू के जिलाध्यक्ष वाय.आर बिसेन शामिल हुये। इस दौरान उपस्थित सभी एम.आर साथियों के समक्ष आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संगठन की कार्यकारिणी के गठन को दो वर्ष पूर्ण होने पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व स मति से नोकेश बिसेन को अध्यक्ष व कृष्ण कुमार उर्फ रूपेश बिसेन को सचिव मनोनीत किया गया है। बता दें कि तीसरी बार लगातार नोकेश बिसेन अध्यक्ष बने है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दवा प्रतिनिधियों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाईयां दी है। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शासकीय महाविद्यालय लामता मेकिया गया शासकीय महाविद्यालय लामता की प्राचार्य डॉक्टर सुनीता वैद्य के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना/रेड रिबन क्लब डॉक्टर डूलेश्वरी टेंभरे के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों के लिए २५ यूनिट रक्तदान स्वयंसेवकों विद्यार्थी समाजसेवी के द्वारा किया गयाजिसमे १ यूनिट रक्तदान के फायदे भी बताएं गए भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। १८ दिसम्बर से २६ जनवरी के बीच हर वो नागरिक जो शासन की योजनाओं का पात्रता रखता है। उस तक लॉब सहित योजना के प्रचार व प्रसार के माध्यम से अपनी पात्रता भी बता सकेंगे। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उदेश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम से भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारम्भ की जा रही है। ग्राम स्वराज अभियान विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चिरत करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही । कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन के लिए समस्त सम्बंधित अधिकारियों के अलावा जनपद स्तरीय अमले के साथ प्लान तैयार किया। बालाघाट मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा १०वीं और १२वीं की बोर्ड परीक्षा २०२४ के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक मप्र बोर्ड एमपीबीएसई १०वीं और १२वीं की परीक्षा ५ और ६ फरवरी २०२४ को शुरू करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्याय छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं ५ फरवरी से २८ फरवरी तक होनी है। वहीं १२वीं कक्षा की परीक्षाएं ६ फरवरी से ४ मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय यथावत सुबह ९:०० बजे से १२:०० का रखा गया है। जिसके लिए छात्रों को ८ बजे पहुंचने की हिदायत दी गई है। पोटियापाट मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्यालय से लगभग 4 किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी के वैनगंगा नदी के तट पोटियापाट बाबा का 15 दिवसीय मेला कार्तिक पूर्णिमा के दुसरे दिन 28 नवंबर से जारी है जहां क्षेत्रीय श्रध्दालुजन पहुंचकर कार्तिक स्नान पूजा अर्चना के साथ मेले का आनंद लेकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। रविवार को छुट्टी का दिन होने से पोटियापाट मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान क्षेत्रीयजनों ने वैनगंगा नदी में स्थान कर एवं विभिन्न पकवान बनाकर पोटियापाट बाबा की पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित किया।