Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2023

1. लव मैरिज की तो समाज ने लगाया जुर्माना प्रेम विवाह आज भी कुछ समाज में प्रतिबंधित है जिसमें प्रेम विवाह करने वाले दंपति को समाज में शामिल होने के लिए या तो जुर्माने की राशि अदा करनी होती है या फिर उन्हें रुपए नहीं देने पर समाज से निकाल दिया जाता है समाज की इस रूढ़िवादी परंपरा के खिलाफ समाज के रामकुमार प्रजापति ने आवाज उठाई है। रामकुमार के बेटे का विवाह दूसरे समाज की लड़की से हुआ जिसके बाद अन्य समाज में विवाह करने पर बहिष्कार की धमकी दी जा रही है इसके अलावा समाज में रहने के लिए जुर्माने के तौर पर समाज के विकास के लिए 21000 रुपए की डिमांड की जा रही है। 2. वन्य प्राणी की शहर में फिर दस्तक लगातार शहर के आसपास वन्य प्राणियो की दस्तक की खबर सामने आते रही है वही कुछ समय बाद फिर शहर के खापाभाट क्षेत्र फर्स्ट स्टेप के पीछे खेत में तेंदुए के पग-मार्क मिलने की खबर सुबह से सामने आ रही थी। जिसके बाद रहवासियों में भय का माहौल बना हुआ था। रहवासियों द्वारा जब वनविभाग को इस बात की सूचना दी गयी तो मौके पर पहुंचकर वन विभाग द्वारा पगमार्क की जांच किये जाने पर लकड़बग्घा के पगमार्क पाए गए। लकड़बग्घा वन्यप्राणी होने के कारण आसपास के क्षेत्र में अब भी भय का माहौल है वही वनविभाग ने सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है। 3.कलेक्टर ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिले में 10 से 12 दिसंबर तक 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत ओरल पोलियो वैक्सीन की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। जिसका शुभारंभ आज कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जिला चिकित्सालय के बूथ में बच्चों को दो बूंद ओरल पोलियो वैक्सीन की दवा पिलाकर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकास खंडों में कुल 270563 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पहले दिन बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी एवं दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर सर्वेक्षण दौरान छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो बीमारी से प्रतिरक्षित किया जाएगा। 4. आग लगने से मंडी में रखा अनाज जलकर खाक ठंड के दिनों में मंडी में रात को कृषकों एवं हमालों द्वारा अलाव जला के आग तापी जाती है जिससे की ठंड से बचा जा सके। लेकिन ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग ने मंडी में रखे अनाज को जला कर राख कर दिया जिसके बाद किसान के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी। कुसमैली कृषि उपजमंडी में देर रात आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी है कि मौजूदा लोगो द्वारा आग तापी जा रही थी जिसके बाद बारदाने में आग पकड़ ली जुट के बारदाने अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण चंद मिनटों में ही आग तेजी से फैलने लगी। लेकिन मौका रहते फ़ायर ब्रिगेड द्वारा आग पर तुरंत ही क़ाबू पा लिया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बड़ा नुकसान होने से बच गया। 5. स्टाफ नर्स ने बीएमओ पर लगाए पैसे लेकर क्वार्टर नहीं देने का आरोप लगातार विवादों में घिरे रहें वाले पांढुरना सिविल अस्पताल के बीएमओ पर आज स्टॉफ नर्स द्वारा आरोप लगाया गया कि पैसे लेने के बाद भी क्वाटर नही दिया जा रहा है नर्स पूनम सोलंकी। ने बताया कि 2016 से वह सिविल अस्पताल में सेवाएं दे रही है। बीएमओ दीपेंद्र सलामें द्वारा 25 हजार रुपए क्वाटर के लिए लिये गए हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें क्वाटर नही फ़िया जा रहा है। 8 महीने से गर्भवती पूनम सोलंकी के अनुसार घरेलू सामान लेकर भटक रही हैं जबकि सीएमएचओ का आदेश बीएमओ के पास है। वहीं बीएमओ दीपेंद्र सलामें का कहना है कि डॉक्टर के क्वार्टर स्टाफ नर्स को कभी दिए नहीं जाते फिर भी उन्हें क्वार्टर जारी होने से उन्हें पूर्व में रहने वाले डॉक्टर कड़वे के क्वार्टर को रहने के लिए दिया गया है डॉक्टर के क्वार्टर यदि दिए गए हैं तो वह निरस्त भी किया जा सकते हैं महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाए आरोप गलत है। 6. एमपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षाओ का टाइम टेबल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी 2024 को शुरू करेगा। एमएएस द्वारा रविवार को जारी समय सारिणी के अनुसार फरवरी 2024 में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भोपाल में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी हैं। 7. जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं ठप सफाई का अभाव जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो रही हैं। इससे विभागीय कर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते मरीजों को सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में जहां मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं वहीं अस्पताल की हालत देख वह भी सख्ते में आ जाते हैं। अस्पताल की छत टूटी पड़ी है तो कहीं पीने का पानी तक नही है। पेयजल वाले जगह पर गाड़ी की पार्किंग बनी हुई है जहां पानी की मशीन है तो मशीन से नल गायब है वहीं गंदगी और बदबू पूरे परिसर में फैली हुई है। 8. लिंगा में हुआ निः शुुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिगंबर जैन गोला पूूरब महिला इकाई एवं अनेकांत महिला मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में लायंस आई हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर परासिया के सहयोग से एकीकृत शासकीय शाला लिंगा में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। गोला पूरब समाज के अध्यक्ष सुजीत जैन ने बताया कि शिविर में 180 लोगों की जांच की गई और 28 केस मोतियाबिंद के पाए गए जिनका लायंस आई हास्पिटल परासिया में नियत तिथि में निः शुल्क आपरेशन किया जाना है। इस अवसर जरूरत मंदों को निः शुल्क चशमा एवं आई ड्राप वितरित किए गए।