1. एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी ट्रैन लंबे समय से बंद पातालकोट पेंचवैली ट्रैन कल से शुरू हो जाएगी। रेलवे के शेड्यूल के अनुसार 11 दिसंबर से एक बार फिर पातालकोट एक्सप्रेस और पेंचवैली एक्सप्रेस का सफर रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से शुरू हो जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत बुदनी बरखेडा घाट में इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण 27 नवंबर से पातालकोट और पेंचवैली ट्रैन 9 दिसंबर तक के लिए बंद कर दी गई थी। जारी हुए आदेश के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी मिडघाट चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। 2. पुराने मीटर बदलकर लग रहे डिजिटल मीटर 2025 तक जबलपुर संभाग में सभी पुराने बिजली मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे जो कि उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होंगे स्मार्ट मीटर एक प्रकार का डिजिटल मीटर है जो कि स्वयं ही बीजली विभाग तक उपभोक्ता द्वारा उपयोग किये गए बिजली के डेटा को पहुंचा देगा। इस योजना के लाभ से न सिर्फ बिजली विभाग को बल्कि उपभोक्ता को भी लाभ होगा इसके बाद उपभोक्ता अपने द्वारा खर्च किए हुए बिजली को अपने फोन से ही देख सकेगा। जिले में लगभग 50 हजार से अधिक मीटर लगना है। वहीं अब तक 11 हजार से अधिक मीटर शहर में लगा दिए गए हैं। 3. अमृत भारत स्टेशन योजना से अपडेट होगा छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन भारतीय रेल्वे स्टेशन द्वारा रेल्वे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। इसमें स्टेशन पहुंच सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल शौचालय आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर स्वच्छता मुफ्त वाई-फाई स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है इस योजना के तहत दूसरे फेज में लगभग 508 रेल्वे स्टेशनों की पहचान की गई है जिसके अंतर्गत छिंदवाड़ा को भी चुना गया है। जिसके लिए छिंदवाड़ा स्टेशन में तेजी से कार्य चल रहा है जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव तक कार्य को पूरा किया जाना है। इसके बाद छिंदवाड़ा वासियों को हाईटेक स्टेशन के साथ पहले से कहीं बड़े स्टेशन का लाभ मिल सकेगा। 4. नेशनल लोक अदालत में लाभान्वित हुए करदाता आज जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे संपत्ति कर एवं जलकर के बकायदारों के प्रकरण तैयार किए गए एवं बकायदारों को लोक अदालत में उपस्थित होने के नोटिस जारी किए गए। आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर के 423 लोगो को लाभान्वित कर राशि 1795184/- रुपए जमा कराए गए जबकि जलकर के 127 लोगो को लाभान्वित कर राशि 1083053/- रुपए जमा कराई गई। इस प्रकार संपत्ति कर एवं जलकर के कुल 550 को लाभान्वित कर राशि 2878237/- रुपए निगम कोष में जमा कराए गए। लोक अदालत में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर राजस्व अधिकारी साजिद खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 5. आईईसी वैन ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं को करेगी प्रचारित हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रचार वैन आज कलेक्टर कार्यलय से रवाना किये गए जिसमे पांच वैन को कलेक्टर मनोज पुष्प ने हरी झंडी दिखाई। प्रचार वैन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आईईसी वैन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड ब्रोशर पम्पलेट बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जायेगा। भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है। 6. निगम के समीप कुएं में फैली गंदगी शहर के बीचो बीच और कलेक्टर कार्यालय के सामने मैदान में स्थित कुएं में फैली गंदगी यह बताती है कि कई वर्षों से कुएं के सफाई नही हुई है और जिम्मेदारो को शहर में सफाई की कितनी परवाह है निगम से महज कुछ कदम की दूरी पर फैली गंदगी कैसे स्वच्छ भारत मे सहयोगी होगी और कैसे छिंदवाड़ा स्वच्छ होगा। 7. मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण शहर में लगातार निगम अमले द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है इसी बीच आज नगर निगम द्वारा परसिया रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने लगने वाली दुकानों को हटाया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की सलाह दी गयी। 8. जैन समाज ने निकाली श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा गोल गंज स्थित सूर्योदय धाम में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा के साथ मंगलमय अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी मनीष भैय्या बंडा हिंगोलीपंडित सुनील शास्त्री श्रमण छिंदवाड़ा के कुशल मार्ग दर्शन में संपन्न हुए। जिसमे एसडीएम सुधीर जैन सहित सकल जैन समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं सम्मिलित हुए। 9. प्रताड़ना से तंग आकर फांसी पर झूला सरपंच गबन के झूठे मामले में फंसाने की शिकायत के चलते एक सरपंच मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित हो गया कि उसमें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले सरपंच ने एक सुसाइड लेटर भी लिखा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है। मामला परासिया जनपद के अंतर्गत उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शीलादेही का हैं। जहां पर 52 वर्षीय सरपंच गणेश पिता नत्थूलाल विश्वकर्मा का शव शनिवार को सुबह पेड़ में लटका मिला। सुसाइड नोट कार्यालय ग्राम पंचायत शीलादेही के लेटर हेड पर लिखा गया है जिसमें लिखा है कि मेरे द्वारा पंचायत में ईमानदारी से कार्य किया गया था। मैंने कभी भी जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं किया।