Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Dec-2023

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जहां मुस्लिम महिला को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया । दरअसल पूरा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले से जुड़ा हुआ है । जहां समीना बी और उसके बच्चे 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद भाजपा की सरकार बनने पर खुशियां मना रहे थे । ये सब समीना के देवर को नागवार गुजरा । देवर जावेद ने भाजपा को वोट देने पर समीना को गंदी-गंदी गाली दी । इतना ही नहीं समीना के देवर ने उसके साथ मारपीट तक की । इसकी शिकायत उन्होंने अहमदपुर शिकायत दर्ज कराई है । घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित समीना बी और उसके बुजुर्ग को पिता को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता के साथ बैठकर चर्चा की और उन्हें न्याय दिलाने के साथ ही सुरक्षा दिलाने का भरोसा भी दिलाया ।