बलपुर पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज में आज चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में कई वाहनों का चालान काटा गया। गढ़ा थाना पुलिस द्वारा बताया गया की पुलिस अधीक्षक को काफी समय से सुचना मिल रही थी की मेडिकल कालेज के सामने चाय पानी के टपरे और चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मेडिकल के सामने अवैध रूप से खड़े वाहनों और कार्यवाही की इसी प्रक्रार मेडिकल के सामने जमे अवैध चाय पानी के टपरों को भी हटाया गया। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जबलपुर में मटर को चुना गया था.... शासन प्रशासन द्वारा वाहवाही भी लूटी गई थी....परंतु मटर किसान आज खून के आंसू रो रहा है....तीन दिन से कृषि उपज मंडी में मटर की खरीदी नहीं हो रही है....जिसका खामिया जा किसानों को भुगतना पड़ रहा है एवं इसका आर्थिक नुकसान भी किसान को हो रहा है......इसको लेकर जबलपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में मटर व्यापारियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया यहाँ प्रशासन की टीम भी मौजूद रही... बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि उपज मंडी समिति मैं जगह कम होने के कारण मटर के समय जाम की स्थिति बन जाती है इस स्थिति से निपटने के लिए अस्थाई रूप से मटर मंडी बनाई जाए इसके लिए जगह भी देखी गई किसान संघ एसडीम एवं पनागर विधायक सुशील तिवारी हिंदू द्वारा जगह का निरीक्षण किया गया जबलपुर के ओमती थाने में होटल की महिला कर्मचारी के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है इस मामले में दोषी महिला पुलिस कर्मी सरिता पंच को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया था लेकिन परिजन उस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर पीड़ित महिला मंजू के परिजन उसे लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और ओमती सीएसपी खुद पूरा मामला देख रहे हैं जांच पूरी होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।