Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Dec-2023

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया मोदी जी ने संवारा है और अब धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं. जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा कार्यालय देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन सिंह रावत गांववासी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गयाजहां अंतिम पग भरते ही 343 नौजवान आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए है इनके साथ ही बारह मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुएवहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली। किच्छा चीनी मिल उद्घाटन के तीन दिन बाद भी न चलने से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ शुगर मिल के प्रांगण में धरने पर बैठ गए जहा किसान लगातार परेशान है। बेहड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 करोड़ रुपए का बायलर लगाने बावजूद फैक्ट्री समय पर नहीं चली आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी तैयारी में जुट चुकी है। बात अगर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की करें तो कांग्रेस लगातार जिला सम्मेलन कर रही है। कांग्रेस के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में सम्मेलन चल रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने बताया कि 14 दिसंबर से जिला सम्मेलन शुरू हो रहे हैं जिसमें 14 दिसंबर को चंपावत 15 को पिथौरागढ़ 16 को बागेश्वर और 17 को अल्मोड़ा में जिला सम्मेलन किए जाएंगे उसके बाद देहरादून उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कांग्रेस के सम्मेलन होंगे।