11 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है विधायक दल की बैठक में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे । ये विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को शाम 4:00 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा । मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने के बाद 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे और उसके बाद से अब तक तीनों प्रदेशों में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है । अगर बात मध्य प्रदेश की की जाए तो मध्य प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद सिंह पटेल कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह विष्णु दत्त शर्मा के नाम शामिल हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर हमेशा अपने फैसलों से पार्टी और जनता दोनों को चौंकती रही है ।