राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आज सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रन फॉर हेल्थ मैराथन का आयोजन किया गया।इस मैराथन का उद्देश्य एसबीआई के कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। मैराथन रन फॉर हेल्थ में शहर भर की विभिन्न शाखाओं के 1200 से अधिक कर्मचारियों और 400 ग्राहकों ने भाग लिया। यह मैराथन 5 10 और 21 किमी की तीन श्रेणियों में थी और इसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में प्रतिभागी पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़े। इस अवसर पर एजीएम बिनोद कुमार मिश्रा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि शहरवासियों के लिए ऐसी गतिविधियां भविष्य में भी जारी रहेंगी।साथ ही पर्वतारोही भावना डेहरिया ने इस आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को फिट रखते हैं।