Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Dec-2023

1. डॉक्टर बना हैवान मरीज की मौत के बाद शव को डैम में फेंका जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी । जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को 60 वर्षीय पुसू राठौर पिता श्यामा राठौर देर रात इलाज करवाने गए थे। जिसके बाद से घर नही लौटे जिसकी शिकायत परिवार ने थाने में दर्ज कराई थी। बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरगी डेम के पास मिला। पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि डॉक्टर के गलत इलाज से बुजुर्ग की मौत हुई थी। जिसके बाद झोलाछाप दीपक श्रीवास्तव ने मामले को छुपाने के लिए साथियों की मदद से बुजुर्ग के शव को रात्रि 1 बजे करीब बरगी डेम में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 2. चंद घन्टो में ही पकडाया चोर शहर के व्यस्ततम इलाके पुराना छापाखाना क्षेत्र में पहाड़े मेडिकल के पास गुरुवार को अलसुबह खुले मकान में चोरी का मामला सामने आया था जिसमे पहाड़े परिवार द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा चंद घन्टो में आरोपी को चांद थाना क्षेत्र जैतपुर के पास से गिरफ्तार कर चोरी किये हुए सामान को बरामद कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक महिला रसोईघर में काम कर रही थी तभी खुला और सूना मकान देख आरोपी महेश धुर्वे ने घर से सोने का हार आधार कार्ड और पेनड्राइव पर हाथ साफ कर लिया था। 3. भवन निर्माण न करने वाले हितग्राहियों पर होगी कार्यवाही शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभागीय वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीसी में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को प्रदान की गई राशि से भवन निर्माण प्रारंभ कराएं इसके साथ ही हितग्राही द्वारा भवन निर्माण कार्य प्रारंभ न करने पर राशि रिकवरी की कार्यवाही प्रारंभ करें। इस संबंध में निगमायुक्त राहुल सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को ही भवन निर्माण प्रारंभ न करने वाले 100 से अधिक हितग्राहियों को नोटिस देकर सात दिन के भीतर निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। 4. निगमआयुक्त ने कर्मचारी को किया बर्खास्त नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह द्वारा लगातार कार्य में अनुपस्थित रहने पर शुक्रवार को एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई। निकाय के उद्यान शाखा में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संतोष चौहान लगातार कार्य से अनुपस्थित रहे जिससे नर्सरी का कार्य प्रभावित हो रहा था। कार्य को प्रभावित होने कारण कार्यवाही करते हुए निगमायुक्त द्वारा कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी। 5. 15 साल पुराना चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर घर के सामने लगे 15 साल पुराने चंदन के पेड़ पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया जानकारी के अनुसार चोरों ने पेड़ को तीन भागों में काटा और 12 फीट से ज्यादा ढोल ले गए। प्रकाश प्रजापति ने बताया कि घर के सामने प्लॉट में लगाए गए चन्दन के पेड़ को चोरो ने बुधवार गुरुवार की रात काट कर ले गए पिछले पन्द्रह साल पुराना पेड़ इतना बड़ा था कि किसी देख रेख की जरुरत नहीं थी। 6. नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 दिसंबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा तथा तहसील न्यायालय अमरवाड़ा हर्रई चौरई जुन्नारदेव तामिया पांढुर्णा परासिया और सौंसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया हैं। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण चैक बाउंसमोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा श्रम विवाद विद्युत एवं जलकर पारिवारिक विवाद भूमि अधिग्रहण जैसे अन्य प्रकार के दीवानी प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। 7. अतिक्रमणकारियों पर निगम सख्त शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बाधित होती है जिसके चलते नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण कार्यों पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज अतिक्रमण दल द्वारा शुक्रवारी बाजार में कपड़ा बाजार को रोड से हटाकर व्यवस्थित किया गया और रोड में दुकान न लगाने की समझाइए दी गई। इसके साथ ही शनिचरा बाजार में मिल रही लगातार शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाया गया एवं निधारित स्थान पर सामान रखकर व्यापार करने की समझाईश दी गई। 8. बच्चों में बढ़ रहा वायरल विशेषज्ञ ने दी सलाह मौसम का मिजाज तीखा होते जा रहा है। लगातार बारिश के साथ तापमान में अचानक आई गिरावट के बाद इसका प्रभाव बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे सर्दी खांसी जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में परिजन अस्पतालों में बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। तापमान में आई गिरावट और बेमौसम बरसात के बाद बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 9. आंगनवाड़ी केन्द्रों में कल होगा विशेष बाल दिवस का आयोजन जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 9 दिसम्बर को विशेष बाल दिवस और 10 दिसम्बर को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस संबंध में सभी संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यकम सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण के लिये सभी आंगनवाडी केंद्रों में 5 साल तक के बच्चों के लिए आकर्षक भोजन खीर-पूड़ी आदि की व्यवस्था की गयी है। 10. प्राथमिक कन्या शाला में बच्चों को बांटे स्वेटर मौसम के परिवर्तन के कारण शीतलहर का प्रकोप चल रहा है ऐसे में बहुत से शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विधार्थियो के पास ठंड से बचने स्वेटर नहीं है उनको ठंड से बचाने स्वेटर का प्रबंध किया गया और अनय अर्पण रूपडा के सहयोग से आज भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा के तत्वाधान में पाटनी चौक स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में अध्यायनरत ज़रूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर वितरित की गई इस अवसर पर प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख पारुल पांडेस्वामी विवेकानंद शाखा संयोजक डॉक्टर प्रवीण रघुवंशी सचिव अमन जैन शाला के शिक्षकगण उपस्थित रहे।