जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में दूसरे दिन तक २३ नामांकन दाखिल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत जगनाडे महाराज का जन्म जयंती महोत्सव 30 वें खेल दिवस समारोह का हुआ आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित १७ पदों के लिये मतदान २० दिस बर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव के लिये नामांकन फार्म जमा करने के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिये करीब २३ नामांकन फार्म दाखिल हुये है। जिसमें अध्यक्ष के लिये ४ नामांकन सचिव के लिये ३ कोषाध्यक्ष १ सह-सचिव ४ ग्रंथपाल १ व कार्यकारिणी सदस्यों के लिये १० नामांकन फार्म जमा किया गया है। लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिये अभी तक कोई भी अ यर्थियों ने नामांकन फार्म दाखिल नहीं किया है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ९ दिस बर को शाम ४ बजे तक निर्धारित की गई है। प्रति वर्षानूसार इस वर्ष भी ऐरडेले तेली समाज संगठन बालाघाट के द्वारा तेली समाज के आराध्य संत जगनाडे महाराज का जिला स्तरीय जन्म महोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ वारासिवनी में मनाया गया। समाज के वरिष्ठ एवं वृद्ध जनों द्वारा सर्वप्रथम संत जगनाडे महाराज की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महिला समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं आए हुए आगुन्तको द्वारा महाराज जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सामुदायिक भवन वार्ड नंबर ५ वारासिवनी से एक विशाल रैली निकाली गई। गत दिवस पीएम केंद्रीय विद्यालय में ३० वें खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि खेल दिवस पर १०० मीटर की दौड़ रिले रेस मटका दौड़ जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में कक्षा पहली से लेकर १२ वीं तक के छात्रों ने बढ़.चढक़र हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त भी खेल आयोजित किए गए जिसमें वॉलीबॉल बैडमिंटन कबड्डी बास्केटबॉल क्रिकेट शॉट पुट रस्सी दौड़ साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आदि खेल खिलायें गए। इस दौरान विद्यालय स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। जिसमें छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। कलेक्टर डा मिश्रा ने प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किए।