Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Dec-2023

देहरादून में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित उद्योगपतियों एवं निवेशकों से देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश करने का आवाहन भी किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तमाम सवाल खड़े किए करन माहरा ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जिस तरह से इन दिनों तमाम जगह साफ-सफाई साज– सजावट इत्यादि का काम जोरों से चल रहा हैयही कार्य अगर प्रत्येक दिन किया जाता तो शायद जनता भी खुश नजर आतीलेकिन बीजेपी सरकार जिस तरह से जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है और समिट के नाम पर हजारों करोड़ रुपयों को बर्बाद किया जा रहा हैआज सब भली भांति समझ चुके हैं कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है जहाँ सोशल मीडिया पर उमेश कुमार की एक युवती के साथ अश्लील वीडियो लगातार वायरल हो रही है वही आज हरिद्वार लोकसभा की उम्मीवार भावना पाण्डे ने इसी का लाभ उठाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की खानपुर विधायक उमेश कुमार वो इंसान है जो ना ही तो हिन्दू और ना ही मुसलमान किसी भी युवती को अपनी हवस बनाने से बाज़ नही आ रहा l उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि जल्स से जल्द ऐसे विधायक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए l राजधानी देहरादून स्तिथ आरएफआई में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जा रहा हैजिसके चलते देश-विदेश से तमाम निवेशक उत्तराखंड पहुंच रहे हैंऐसे में मौसम की अगर बात करें तो समिट के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया हैहालांकि तापमान में इस दौरान जरूर गिरावट दर्ज की जा सकती है लेकिन बारिश की अगर बात करें तो इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान हैमौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा लेकिन आने वाले चंद दिनों बाद मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।