Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Dec-2023

घटना में कई लोग बाल-बाल बचे वहीं बढ़ा पेढ़ हाईवा की टक्कर से धरासाई हो गया। घटना के बाद हाईवा चालक और कंडक्टर मौका पाकर फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हावाई जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुुरु कर दी है। जानकारी अनुसार शाम लगभग 7 बजे एक हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5816 खजिरी बाईपास से गोहलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। जैसे ही वह राजुल बिल्डर अमखेरा पहुंचा तो हाईवा तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया और सड़क पर कोहराम मचाते हुए पेढ़ से टकरा गया। घटना में पेढ़ की चपेट में आने से विद्युत तारे टूट गई। वहीं एक युवक को चोटे भी पहुंची है। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुलाकात विंग में एक नंबरदार जाकर वहां बैठे एक कैदी को साढ़े चार हजार रुपए दें रहा है। बंदी नोट गिनने के बाद साढ़े चार हजार रुपए बताता है। इसके बाद 500 और देता है। नोट के साथ एक पर्ची रहती है। इस पर्ची में जेल में बंद बंदी का नाम और सेल लिखा होता है। मौजूद बंदी द्वारा उसे बंदी का नाम लिया जाता है जिसे यह पैसा पहुंचना होता है। इसके बाद फिर बंदी पैसे अंदर भिजवाने का इंतजाम करता है। सोशल मीडिया में केंद्रीय जेल जबलपुर का यह वीडियो वायरल होने के बाद अब जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।