3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सबकी निगाहें मुख्यमंत्री पर टिकी हुई हैं । कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा । मुख्यमंत्री को लेकर अब इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है आने वाले दो दिनों में यानी रविवार तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा । जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित होगी और उसमें विधायक दल के नेता को चुना जाएगा । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि उनके पास राष्ट्रीय महामंत्री जैसी बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए उन्हें पार्टी द्वारा जब भी जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे वह निभाते हैं जहां तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सवाल है तो रविवार तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा । इस बार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में शिवराज सिंह चौहान के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल और खुद कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं ।