भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि 2 दिन पहले देवेंद्र सिंह ठाकुर पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसकी वजह से उनका हाथ कट कर अलग हो गया था । इसके बाद उन्हें राजधानी की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज लगातार जारी है घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के घायल कार्यकर्ता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे । जहां उनका हाल-चाल जाना । कैलाश विजयवर्गीय ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान उनके साथ मध्य विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह शैतान सिंह पाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मौजूद रहे ।