रामपायली मेला से पति के साथ लौट रही दीपिका की चाकू से गोदकर की हत्या आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर रही पूछताछ बालाघाट. जिले का प्रसिद्ध रामपायली बालाजी मेला से लौट रहे अग्रवाल दम्पति पर रास्ते में एक युवक ने महिला के सिर पर गन टिकाकर चाकू से दनादन वार कर मौत के घाट उतार दिया। महिला को चाकू से वार करता देख स्थानीयजनों ने आरोपी को पकड़ लिया जिसे रामपायली पुलिस के हवाले किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका दीपिका पति अक्षत अग्रवाल ३० वर्ष गुरूवार की रात करीब ९.२० बजे रामपायली मेला से घूमकर अपने पति के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे। तभी मौके की ताक में बैठे आरोपी युवक रामाराव बंजारी महाराष्ट्र निवासी ने रास्ते में स्व. मदनलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सामने अक्षत की स्कूटी को रोककर पीछे बैठी दीपिका पर चाकू से तीन-चार वर कर दिया। अक्षत द्वारा पत्नी को बचाने का प्रयास किया गया और शोर मचाया गया जिससे स्थानीयजन दौड़े और आरोपी को धर धबोचा। इसी बीच आरोपी ने एयरगन निकालकर हमला करने का प्रयास किया लेकिन उक्त आरोपी से गन छीनकर फेंक दिया गया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी ने दीपिका की हत्या किस कारण की अज्ञात है। पुलिस पूछताछ के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।