Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2023

1. तापमान में गिरावट के साथ बच्चों में बढ़ रहा वायरल मौसम का मिजाज तीखा होते जा रहा है। लगातार बारिश के साथ तापमान में अचानक आई गिरावट के बाद इसका प्रभाव बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे सर्दी खांसी जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में परिजन अस्पतालों में बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। तापमान में आई गिरावट और बेमौसम बरसात के बाद बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 2. आश्रय स्थलों में रहेगी अलाव की व्यवस्था आज नगर निगम सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक लीगयी जिसमे निगमायुक्त ने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्होंने राशि प्राप्त कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया है उन्हे नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं नोटिस के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नही करने पर राशि रिकवरी के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते आश्रय स्थलों में पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिसमे उन्होंने आश्रय स्थलों में अलाव गद्दे और रजाई की व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके बाद आयुक्त ने कायाकल्प अभियान क्लीन टायलेट कैंपेन एवं एएचपी प्रोजेक्ट पर चर्चा की। 3. हत्यारों को फांसी देने आंदोलित हुई करणी सेना राष्ट्रीय राजपूूत करणी सेना के राष्ट्रीयअध्यख सुखदेव सिंग गोंगामेड़ी की बीते दिनों राजस्थान के जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में गुरूवार को सकल हिंदू और समस्त राजपूत समाज तथा करणी सेना परिवार ने रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। करणी सेना द्वारा महाराणा प्रताप चौक गुलाबरा से विशाल रैली निकाली गई जिसके बाद संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम सुधीर जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 4. अब खजरी चौक से हटाया गया अतिक्रमण निगम द्वारा सड़को से अतिक्रमण हटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज निगम अतिक्रमण दल द्वारा सड़को पर फैले अतिक्रमण से प्रभावित हो रहे यातायात को सुचारू करने के लिए खजरी चौक पी डब्लू डी के पास लगी गुमठी हटाने के साथ दोबारा अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गयी। 5. शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा अयोध्या में श्री राम मंदिर का नव निर्माण किया गया जो की भक्तों के लिए 22 जनवरी के लिए से दर्शन के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में आज चित्रकूट धाम से लाए गए अक्षत कलश यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। 6. दुर्घटना में घायल को किया गया नागपुर रेफर पांढुरना नगर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 47 पर प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आज दोपहर ग्राम तिगांव के पास मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक गंभीर घायल हो गया सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए दिनेश वट्टके एवं रामनाथ को लेकर हाईवे की एंबुलेंस सिविल अस्पताल पहुंची थी जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत दिनेश को कम चोटे आई थी परंतु रामनाथ को गंभीर चोंट होने के कारण इसे नागपुर रेफर किया गया। 7. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिला पांढुर्ना में हुई नियुक्ति पांढुरना जिला बनाए जाने के बाद राज्य शासन द्वारा जिले में कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी इन दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी गुरुवार को आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर तेजी आने की जानकारी प्राप्त हो रही है वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सोनी की आज नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस विभाग का सबसे अधिक फोकस अवैध गतिविधियों पर रहेगा जिसमें जूवा सट्टा एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई शामिल है 8. शहर में फिर से शुरू हुई महापौर हेल्पलाइन नगर पालिक निगम में शहर सरकार द्वारा आमजन की समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए महापौर विक्रम अहके द्वारा चलाई जा रही महापौर हेल्पलाइन को विधानसभा चुनाव के बाद नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया। महापौर विक्रम अहके ने बताया कि शहर के निगम से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए नागरिक मोबाइल नंबर 7610203037 के माध्यम से संपर्क कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर पर नागरिक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से शहरवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिदिन महापौर से संपर्क कर सकते है। 9. कोयला खदान में मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा कन्हान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपक्षेत्र अंबाड़ा की भूमिगत शारदा कोयला खदान क्षेत्र में आज वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत झंडा वंदन एवं कारपोरेट गीत गाकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके अलावा आई हुई निरीक्षण टीम का स्वागत उद्बोधन व आभार प्रकट किया गया एवं सुरक्षा कि शपथ भी दिलाई गई इसके अलावा निरीक्षण दल के द्वारा खदान का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण दल में डीएमएस अल्ताफ हुसैन टीम कन्वेनर एम एल चौरे आईएसओ अनुराग दुबे वेकोलि टीएससी रविन्द्र थुने मैनेजर एम० राम कलरी इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।